अमेजन प्राइम वीडियो की “बंदिश बैंडिट्स” का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है! ‘बंदिश बैंडिट्स’ अमेजन प्राइम वीडियो पर एक आगामी म्यूजिकल ड्रामा है जिसका निर्माताओं ने हाल ही में टीजर जारी किया था और अब इस उत्साह को बरकरार रखते हुए निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज कर दिया है जिसे अवश्य देखना चाहिए।
ट्रेलर की शुरुआत तमन्ना से होती है जो एक उभरती पॉप सेंसेशन है और फुर्ती से अपने सपनों व राधे नामक लड़के की तरफ दौड़ लगा रही है, राधे जो एक गायन कौतुक है और अपने दादा के शास्त्रीय नक्शेकदम पर चलना चाहता है। अंततः दोनों की मुलाक़ात होती हैं और प्यार हो जाता है, लेकिन लिगेसी के कारण दोनों जुदा हैं, पर संगीत उन्हें एकजुट करता हैं। क्या संगीत उन्हें एक साथ रखेगा या लिगेसी उन्हें अलग कर देगी? हमें इसका पता लगाना होगा!