मेरा दिल केवल माधुरी के लिए धड़कता है: रणबीर

0

कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण जैसी बॉलीवुड अदाकाराओं के साथ फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर के रिश्तों को लेकर भले ही वक्त-वक्त पर अलग-अलग खबरें सामने आती रही हैं, लेकिन रूपहले परदे के इस युवा सितारे ने दोनों हसीनाओं को महज दोस्त और सह अदाकारा बताया हैं।

अपनी अगली फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ का प्रचार कर रहे रणबीर से जब कैटरीना और दीपिका के साथ उनके बहुचर्च…

मेरा दिल केवल माधुरी के लिए धड़कता है: रणबीर

कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण जैसी बॉलीवुड अदाकाराओं के साथ फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर के रिश्तों को लेकर भले ही वक्त-वक्त पर अलग-अलग खबरें सामने आती रही हैं, लेकिन रूपहले परदे के इस युवा सितारे ने दोनों हसीनाओं को महज दोस्त और सह अदाकारा बताया हैं।

अपनी अगली फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ का प्रचार कर रहे रणबीर से जब कैटरीना और दीपिका के साथ उनके बहुचर्चित रिश्तों के बारे में पूछा, तो उन्होंने संक्षिप्त जवाब में कहा, वे मेरी दोस्त हैं। मैं उनके साथ फिल्मों में काम करता रहता हूं। शायद इसलिये लोग हमारे बारे में बात करते रहते हैं।

बहरहाल, रणबीर बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के लिये अपनी पुरानी दीवानगी के इजहार से नहीं चूके। वह 31 मई को परदे पर उतरने जा रही फिल्म यह जवानी है दीवानी के आइटम गीत घाघरा में माधुरी के साथ ठुमके लगाते नजर आयेंगे।

30 वर्षीय अभिनेता ने मजाकिया लहजे में कहा, मेरा दिल एक ही औरत के लिये धड़कता है और उसका नाम है..माधुरी दीक्षित। इस फिल्म के जरिये मेरा माधुरी के साथ नाचने का बचपन का सपना साकार हो गया। मैं बेहद खुशकिस्मत हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला।  

रणबीर ने लगे हाथ यह खुलासा भी कर दिया कि उन्होंने फिल्म यह जवानी है दीवानी के निर्देशक अयान मुखर्जी से खुद कहा था कि वह इस बॉलीवुड शाहकार में माधुरी के साथ उनका चुम्बन दृश्य जोड़ दें, क्यांंेकि उन्हें पता नहीं है कि भविष्य में उन्हें यह मौका मिलेगा या नहीं।

युवा फिल्म सितारे ने शरारती अंदाज में कहा, इस चुम्बन दृश्य के चार रीटेक हुए। हालांकि, मैंने जान..बूझकर इस दृश्य के रीटेक नहीं किये। रणबीर ने माधुरी को अपनी ड्रीम गर्ल बताते हुए कहा, जब वह परदे पर आती हैं, तो जैसे चारों ओर उजाला फैल जाता है।

गौरतलब है मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया (2007) से बॉलीवुड में अपने अभिनय कैरियर की शुरूआत करने वाले अदाकार ने कहा, मैं अब नए किरदार निभाना चाहता हूं। मेरी ख्वाहिश है कि मैं मार-धाड़ वाली, रहस्य-रोमांच से भरपूर और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्मों में काम करूं।  

रणबीर ने कहा कि अपने नाम के साथ बॉलीवुड का प्रतिष्ठित कपूर उपनाम जुड़ा होने से वह कोई दबाव महसूस नहीं करते, बल्कि इससे उन्हें जिम्मेदारी का अहसास होता है। वहीं, रणबीर ने अनुराग बसु निर्देशित फिल्म बर्फी (2012) जैसे किरदार दोबारा अदा करने से मना कर दिया है।  

उन्होंने आगे कहा, भारतीय सिनेमा 100 साल पूरे कर चुका है और मेरा खानदान 80 साल से ज्यादा वक्त से बॉलीवुड में सक्रिय है। मुझे मेरे उपनाम पर गर्व है। मैं चाहता हूं कि मेरी भावी संतानें और पोता..पोती भी फिल्म जगत से जुड़ें।

रणबीर अपने अभिनेता पिता ऋषि कपूर के निभाये किसी मशहूर फिल्मी किरदार को दोहराना चाहेंगे के सवाल पर कहा कि वो अपने पिता का बड़े प्रशंसक हैं, क्योंकि वह एक बेहतरीन कलाकार हैं, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि वो उनके निभाए किसी फिल्मी किरदार को दोहराकर इस चरित्र के साथ इंसाफ कर सकेंगे।हालांकि, रणबीर ने बताया कि उन्हें कर्ज, चांदनी, ‘जमाने को दिखाना है’ और ‘अमर अकबर एंथोनी’ सरीखी फिल्मों में अपने पिता के निभाये किरदार बेहद पसंद है।