मेरी फिल्मों में महिलाओं के लिए होंगी सशक्त भूमिकाएं: किरण राव

0

निर्देशन क्षेत्र में पुन:वापसी करने जा रहीं निर्देशक व अभिनेता आमिर खान की बीवी किरण राव ने बताया है कि उनकी फिल्मों में चुनौतीपूर्ण और रोचक महिला किरदार होंगे।

गौरतलब है किरण ने पहली बार ‘धोबी घाट’ के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था। वह अपनी नयी परियोजना को लेकर काफी रोमांचित हैं।

उन्होंने कल रात एक कार्यक्रम में कहा, मैंने लिखना शुरू कर दिया…

मेरी फिल्मों में महिलाओं के लिए होंगी सशक्त भूमिकाएं: किरण राव

निर्देशन क्षेत्र में पुन:वापसी करने जा रहीं निर्देशक व अभिनेता आमिर खान की बीवी किरण राव ने बताया है कि उनकी फिल्मों में चुनौतीपूर्ण और रोचक महिला किरदार होंगे।

गौरतलब है किरण ने पहली बार ‘धोबी घाट’ के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था। वह अपनी नयी परियोजना को लेकर काफी रोमांचित हैं।

उन्होंने कल रात एक कार्यक्रम में कहा, मैंने लिखना शुरू कर दिया है, यह एक लंबी प्रक्रिया है, देखते हैं यह किस तरह तैयार होती है। ऐसे समय जब फिल्म निर्माता महिला केंद्रित फिल्में बना रहे हैं, किरण महिलाओं पर फिल्में बनाने की बजाय अपनी फिल्मों में महिलाओं की मजबूत भूमिका चाहती हैं।

बकौल किरण, मैं महिला केंद्रित फिल्मों में यकीन नहीं करती, लेकिन निश्चित तौर पर इस बात में यकीन रखती हूं कि हमें ऐसी फिल्में बनानी चाहिए जिनमें महिलाओं के लिए चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं हों।

किरण ने आगे कहा, मैं अपनी फिल्मों में महिलाओं को उनकी सभी विविधताओं और रंगों में पेश करना चाहूंगी। मेरी फिल्मों में अधिक रोचक महिला किरदार होंगे।

क्योंकि मातृ दिवस (12 मई) नजदीक है, अभिनेता.-निर्माता आमिर खान की पत्नी किरण भी मां के रूप में काफी रोमांचित हैं। उन्होंने कहा, मां के रूप में मैं काफी रोमांचित हूं और मेरा मानना है कि हर मां ऐसा सोचती होगी।