जी हां, हेडलाईन से आपको कुछ अंदाजा हो गया होगा कि हम क्या बताना चाहते हैं। नहीं.. तो चलो हम आपको बताएंगे कि बॉलीवुड अभिमेत्री प्रियंका चोपड़ा आजकल यही कह रही हैं सबको।दरअसल, बात ज़रा यूं हैं कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान इस फिल्म में काम करने वाला यंग एक्टर, प्रियंका को फॉलो नहीं कर रहा था, अरे फिर क्या..प्रियंका को आया गुस्सा और कह डाला कि ”ठीक…
जी हां, हेडलाईन से आपको कुछ अंदाजा हो गया होगा कि हम क्या बताना चाहते हैं। नहीं.. तो चलो हम आपको बताएंगे कि बॉलीवुड अभिमेत्री प्रियंका चोपड़ा आजकल यही कह रही हैं सबको।दरअसल, बात ज़रा यूं हैं कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान इस फिल्म में काम करने वाला यंग एक्टर, प्रियंका को फॉलो नहीं कर रहा था, अरे फिर क्या..प्रियंका को आया गुस्सा और कह डाला कि ”ठीक से काम कर, वरना शाहरुख को बोल दूंगी, वो बजाएगा तेरा बैंड।”अभिनेता शाहरुख खान तो बॉलीवुड के बादशाह हैं, फिर भला वह लड़का क्यों काम नहीं करता, फिर ठीक से काम करने लगा। जैसा कि आपको याद भी होगा की कुछ दिन पहले शाहरुख और प्रियंका के बीच कुछ चल रहा है ऐसी ख़बर आ रही थी, इस ख़बर से शाहरुख की पत्नि गौरी खान भी दुखी हुई थी।प्रियंका के इस हरकत का क्या मतलब, क्या वे जताना चाहती हैं कि उनका शाहरुख के साथ कैसा रिश्ता है? या बर्फी की सफलता ने उन्हें ऐसा बना दिया है।