मेरे लिए उपचार की तरह है मेरा कार्य : अमिताभ

0

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भले ही 70 वर्ष के हो गए हैं लेकिन उन्हें अब भी हमेशा काम में व्यस्त रहना पसंद है तभी तो बिग बी का कहना है कि उनका काम उन्हें एक ट्रीटमेंट की तरह लगता है और अपने काम से खुशी मिलती है।गौरतलब है बिगबी आजकल मशहूर निर्देशक प्रकाश झा की अगली फिल्म सत्याग्रह के लिए भोपाल में शूटिंग कर रहे है। अमिताभ उम्मीद करते हैं कि वह हमेशा… मेरे लिए उपचार की तरह है मेरा कार्य : अमिताभ

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भले ही 70 वर्ष के हो गए हैं लेकिन उन्हें अब भी हमेशा काम में व्यस्त रहना पसंद है तभी तो बिग बी का कहना है कि उनका काम उन्हें एक ट्रीटमेंट की तरह लगता है और अपने काम से खुशी मिलती है।गौरतलब है बिगबी आजकल मशहूर निर्देशक प्रकाश झा की अगली फिल्म सत्याग्रह के लिए भोपाल में शूटिंग कर रहे है। अमिताभ उम्मीद करते हैं कि वह हमेशा व्यस्त रहेंगे। उनका कहना है कि काम उन पर चिकित्सकीय प्रभाव डालता है।अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा,  एक बार फिर सूर्यास्त हो गया और हलचल भरा एक और दिन समाप्त हो गया। काम ऐसी चीज़ है जिसे मैं हमेशा करते रहना चाहता हूं।बिगा बी ने आगे कहा, यह मेरे लिए सिर दर्द में मरहम का काम करता है। यह मेरे लिए उपचार की तरह है। काम मुझे रोजाना और हर घंटे के उन बोझों से छुटकारा दिलाता है जिन्हें आदमी शायद अपनी कब्र तक ढोता रहता है।उन्होंने कहा कि काम करने से उन्हें संतुष्टि मिलती है। अमिताभ हॉलीवुड फिल्म द ग्रेट गेट्सबाई में भी नज़र आएंगे जो 10 मई को रिलीज़ होने वाली है। यह अमिताभ की पहली हॉलीवुड फिल्म है।