कंगना रनौत आज बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं. उनका प्रोफेशनल करियर नई बुलंदियां छू रहा है, लेकिन उनकी निजी जिंदगी हमेशा विवादों में रहती है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत लड़कों से प्यार हुआ है, लेकिन उन्हें अभी तक अपना ड्रीम मैन नहीं मिला है.

कंगना यू तो फिल्मों में कई एक्टर्स के साथ इश्क फरमाती नजर आ चुकी हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्हें प्यार में हर दफा धोखा ही नसीब हुआ है.

उन्होंने कहा कि उनके कई सारे अफेयर पहले हो चुके हैं. 16 साल से लेकर 30 साल तक कई बार वो प्रेम में पड़ चुकी हैं मगर हर दफा उन्हें धोखा मिला है. उन्होंने कहा कि ऐसा मौका तो कभी आया ही नहीं कि मैने किसी के साथ ब्रेकअप किया हो. हमेशा मेरे साथ ही धोखा हुआ है.

कंगना ने आगे कहा कि हर रिलेशनशिप के बाद ऐसा लगता है कि जैसे मेरी जिंदगी खत्म हो गई है. मेरे बॉयफ्रेंड्स मुझसे कहते हैं कि मैं उसके बारे में सब कुछ कैसे जान सकती हूं. उसके हिसाब से मैं उन पर काला जादू करती हूं. अगर मेरा प्यार किसी को पागलपन लगता है तो इसमें कोई हर्ज नहीं. मैं किसी और को ढूंढ़ लूंगी. अगर लोग मुझे काला जादू करने वाली महिला समझते हैं तो इससे मुझे कोई परेशानी नहीं.

फिल्मों की बात करें तो कंगना की अगली फिल्म मणिकर्णिका जल्द ही रिलीज होगी. फिलहाल वो राजकुमार राव के साथ फिल्म मेंटल है क्या की शूटिंग में व्यस्त हैं.