बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के पास आज दौलत, शौहरत, नाम सबकुछ है, ये सब उन्होंने मेहनत, लगन और टैलेंट के दम में हासिल किया है। हालांकि अक्षय का कहना है कि हिंदी सिनेमा ने ही उन्होंने आज एक मुकाम पर पहुंचाया है।
अक्षय कुमार आज बॉलीवुड के टॉप हीरोज में शुमार हैं, उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं। सिने प्रेमियों के एक बड़े तबके के वो चहेते ह…
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के पास आज दौलत, शौहरत, नाम सबकुछ है, ये सब उन्होंने मेहनत, लगन और टैलेंट के दम में हासिल किया है। हालांकि अक्षय का कहना है कि हिंदी सिनेमा ने ही उन्होंने आज एक मुकाम पर पहुंचाया है।
अक्षय कुमार आज बॉलीवुड के टॉप हीरोज में शुमार हैं, उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं। सिने प्रेमियों के एक बड़े तबके के वो चहेते हैं। अक्षय ने फिल्म सौगंध से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। शुरुआत में उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी एक्शन हीरो की इमेज बनाई थी। इसी वजह से उन्हें ‘खिलाड़ी अक्षय कुमार’ का टैग दिया गया था। लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने कॉमेडी की ओर कदम बढ़ाए और इस जॉनर में भी उन्होंने सफलता हासिल की।
लेकिन पिछले दिनों अक्षय एक बार फिर अपने पुराने रंग यानी ‘एक्शन अक्षय’ के रूप में नजर आने लगे हैं। फिल्म ‘खिलाड़ी 786’ में उन्होंने काफी एक्शन सीन किए।
अक्षय ऐसे हीरो हैं, जिन्हें सिने प्रमियों ने हर रूप में स्वीकारा है। वह कहते हैं, ”सिनेमा मेरा सबकुछ है, यही मेरा दाना-पानी है। यहीं से मैंने शुरुआत की। मैं फिल्म जगत का शुक्रगुजार हूं। अगर मैं सिनेमा में न आता तो किसी विदेशी होटल में खाना बना रहा होता।”
जल्द ही अक्षय कुमार एकता कपूर प्रोड्यूस फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का किरदार निभाया है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और इमरान खान भी हैं।
सोनाक्षी के साथ अक्षय इससे पहले फिल्म ‘राउडी राठौड़’ में भी काम कर चुके हैं। साउथ ही इस रीमेक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कलेक्शन की थी।