मुंबई। कट्रीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा जैसे चेहरों को अपनी फिल्मों के जरिये बॉलीवुड में लॉन्च कर चुके दबंग सलमान खान ने कहा है कि वह कोई गॉडफादर नहीं हैं।

बकौल सलमान, ‘नए चेहरों को बॉलीवुड में लाने के पीछे गॉडफादर जैसी कोई बात नहीं है। आज बड़े स्टार्स काफी व्यस्त हो गए हैं। उनके पास तारीखें नहीं हैं तो नए चेहरों को मौका देना पड़ता है। कभी मुझे भी किसी ने अपनी फिल्म में मौका दिया था तो मैं भी ऐसा क्यों न करूं।’ उन्होंने कहा, अगर मुझे नई प्रतिभा में संभावनाएं दिखती है तो मैं उसे मौका जरूर देता हूं।

सलमान की 24 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म जय हो से डेजी शाह बॉलीवुड में अपना करियर शुरू कर रही हैं। सलमान ने कहा कि हमें ऐसे लोगों की जरूरत है जो फिल्म उद्योग से प्यार करते हैं। ऐसे लोगों की नहीं जिनके लिए बॉलीवुड आखिरी विकल्प है।

By parshv