मैं बॉलीवुड के अच्छे अभिनेताओं में से एक: सैफ अली

0

अपने शुरूआती फिल्मी सफर में मिली असफलताओं को अभिनेता सैफ अली खान अब काफी पीछे छोड़ चुके हैं और वह अब अपने कैरियर को लेकर खुश हैं। हालांकि सैफ भी खुद को बॉलीवुड के अच्छे अभिनेताओं में से एक मानते हैं।

गौरतलब है सैफ ने वर्ष 1992 में आई फिल्म ‘परंपरा’ से फिल्म जगत में पदार्पण किया था। इसके बाद उन्होंने कई असफल फिल्मों में काम किया, लेकिन 2001 में आई फर…

मैं बॉलीवुड के अच्छे अभिनेताओं में से एक: सैफ अली

अपने शुरूआती फिल्मी सफर में मिली असफलताओं को अभिनेता सैफ अली खान अब काफी पीछे छोड़ चुके हैं और वह अब अपने कैरियर को लेकर खुश हैं। हालांकि सैफ भी खुद को बॉलीवुड के अच्छे अभिनेताओं में से एक मानते हैं।

गौरतलब है सैफ ने वर्ष 1992 में आई फिल्म ‘परंपरा’ से फिल्म जगत में पदार्पण किया था। इसके बाद उन्होंने कई असफल फिल्मों में काम किया, लेकिन 2001 में आई फरहान अख्तर की फिल्म ‘दिल चाहता है’ ने उनके करियर को एक नयी राह दी और तब से सैफ ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

42 वर्षीय अभिनेता ने इसके बाद ‘एक हसीना थी’, ‘हम तुम’, ‘ओंकारा’ और ‘बीइंग सायरस’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से समीक्षकों की वाहवाही बटोरी।

पिछले वर्ष अक्तूबर माह में अभिनेत्री करीना कपूर से ब्याह रचाने वाले सैफ इस समय अपनी होम प्रोडक्शन कंपनी भी चला रहे हैं। उनका कहना है कि वह बॉलीवुड में अपनी स्थिति से अब खुश हैं।

बकौल सैफ, मैं अपनी क्षमता को लेकर अब अधिक आश्वस्त हूं और खुद को आत्मविश्वास से भरा महसूस करता हूं। मुझे लगता है कि मुझे जिस तरह के किरदार दिए जाते हैं उन्हें निभाने में मैं सक्षम हूं।

उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि मैं बॉलीवुड के बेहतर अभिनेताओं में से एक हूं लेकिन इसे लेकर मैं नम्र हूं। मैं घमंडी नहीं हूं। मैं सीख रहा हूं और मुझे अभी लंबी दूरी तय करनी है।