मैं सिर्फ फायदे के लिए फिल्में नहीं बनाउंगा: दिबाकर बनर्जी

0

निर्देशक दिबाकर बनर्जी का कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की सफलता के लिए बड़े स्टार कलाकारों का साथ जरूरी है लेकिन तब भी वह ना तो बड़े नामों को लेकर पारंपरिक फिल्म बनाएंगे और ना ही फिल्म की कमाई के आंकड़े पेश कर फिल्म के लिए दर्शक जुटाएंगे।

दिबाकर ने कहा, सिनेमा स्टार कलाकारों से चलने वाला माध्यम है और ऐसा शुरूआत से होता आया है। इसमें कुछ गलत भी न…

मैं सिर्फ फायदे के लिए फिल्में नहीं बनाउंगा: दिबाकर बनर्जी

निर्देशक दिबाकर बनर्जी का कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की सफलता के लिए बड़े स्टार कलाकारों का साथ जरूरी है लेकिन तब भी वह ना तो बड़े नामों को लेकर पारंपरिक फिल्म बनाएंगे और ना ही फिल्म की कमाई के आंकड़े पेश कर फिल्म के लिए दर्शक जुटाएंगे।

दिबाकर ने कहा, सिनेमा स्टार कलाकारों से चलने वाला माध्यम है और ऐसा शुरूआत से होता आया है। इसमें कुछ गलत भी नहीं है क्योंकि स्टार की वजह से फिल्में मुनाफा कमाती हैं।

उन्होंने कहा, 100 में से 70 फीसदी लोग स्टार कलाकारों को देखने सिनेमाघर जाते हैं और बाकी 30 प्रतिशत आपके काम को देखने के लिए जिससे आपके काम को सम्मान मिलता है और यह इसी तरह रहेगा। दिबाकर हालांकि नए कलाकारों को मौका देने में विश्वास रखते हैं क्योंकि वह फिल्म में संतुलन लाते हैं।

खोसला का घोंसला, ओए लकी लकी ओए, लव, सेक्स और धोखा और शंघाई जैसी फिल्में बना चुके दिबाकर ने कहा, मैंने अपनी ज्यादातर फिल्मों में अनजान और नए चेहरों को लिया है और यह उस 30 फीसदी में शामिल है। इससे संतुलन आता है, क्योंकि स्टार कलाकारों के होने से फिल्में ब्लॉकबस्टर हिट होती हैं और उन पैसों से ही हमारी फिल्में बनती हैं और इस वजह से मैं इसे लेकर खुश हूं।

दिबाकर को लगता है कि अगर उनकी बनायी फिल्में किसी स्टार को अच्छी लगती हैं तो वह उनके साथ काम कर सकता है। उन्होंने कहा, पारंपरिक फिल्मों में काम करने की चाहत रखने वाले स्टार मेरी फिल्म नहीं करेंगे लेकिन हर तरह की फिल्मों में काम करने की चाहत रखने वाले स्टार मेरे साथ काम कर सकते हैं।

गौरतलब है दिबाकर ने हाल में यशराज फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों के सह निर्माण का करार किया है जिस वजह से उनके स्टार कलाकारों के साथ काम करने की पूरी संभावना है।

बकौल दिबाकर, मुझे लगता है कि स्टार कलाकार यशराज फिल्म्स के साथ काम करना चाहते हैं क्योंकि उनके काम करने का तरीका अलग है वह स्टार को एक नए मुकाम पर ले जाते हैं।