नई दिल्ली। महान फिल्मकार और रोमांस किंग यश चोपड़ा के 81वें जन्मदिन पर बालीवुड के तमाम कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि समर्पित की। रोमांस के किंग यश चोपड़ा के पसंदीदा कलाकार शाहरुख खान ने शुक्रवार को रेंप वॉक करके यश जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
किंग खान ने यश जी को याद करते हुए कहा कि यश जी रोमांस के किंग होने के साथ-साथ एक निडर फिल्मकार थे। यश जी ने मुझसे कहा था कि तुम केवल वही कार्य करो जिसके लिए तुम्हारा दिल तैयार हो फिर चाहे वो कार्य सफल हो या असफल उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैंने यश जी से जीवन जीने का सलीखा सीखा है। मैं अपने आप को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे यश जी के साथ काम करने का मौका मिला। किंग खान ने यश जी के निर्देशन में अंतिम फिल्म जब तक है जान में कार्य किया था। किंग खान थोड़े भावुक दिखे जैसे ही उन्होंने यह कहा कि यश जी मेरे लिए बालीवुड की दुनिया में एक मेंटर की तरह थे।
यश चोपड़ा के बैनर तले बनी अधिकतर फिल्मों ने समाज में अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वक्त, दिवार, सिलसिला, लम्हे, डर, दिल तो पागल है, वीरजारा, जब तक है जान जैसी फिल्मों ने दर्शकों से खूब प्रशंसा बटरोने का काम किया।