क्या ये जवानी है दीवानी फिल्म कामाएगी 100 कोरड़? क्या इस साल की सबसे पॉप्यूलर फिल्म बनेगी? क्या नया रिर्कोड बनेएगी दिपीका-रणबीर की यह फिल्म? क्या इस फिल्म से रणबीर कपूर अपनी पिछली फिल्म से बेहतर साबित होंगे और क्या बर्फी का रिकोड तोड़ और चखेंगे बर्फी का स्वाद?
31 मई को रिलीज हो रही ‘ये जवानी है दीवानी’ का बॉक्स ऑफिस बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस फ…
क्या ये जवानी है दीवानी फिल्म कामाएगी 100 कोरड़? क्या इस साल की सबसे पॉप्यूलर फिल्म बनेगी? क्या नया रिर्कोड बनेएगी दिपीका-रणबीर की यह फिल्म? क्या इस फिल्म से रणबीर कपूर अपनी पिछली फिल्म से बेहतर साबित होंगे और क्या बर्फी का रिकोड तोड़ और चखेंगे बर्फी का स्वाद?
31 मई को रिलीज हो रही ‘ये जवानी है दीवानी’ का बॉक्स ऑफिस बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस फिल्म के बारे में फिल्म जानकारों और बॉक्स ऑफिस ने दावा किया है कि यह फिल्म 100 करोड़ का बिज़नेस ज़रुर करेगी। इस साल अबतक रेस-2 ही ऐसी फिल्म है जिसने 100 करोड़ क्लब में अपना स्थान हांसिल किया है। ये जवानी है दीवानी फिल्म के गीत सबकी जुबां पर चढ़ें हुए हैं। इस फिल्म के प्रोमो, गीत की अभी से तारीफ हो रही है। तो भला क्या यह देखकर अदांजा लगा जा सकता है कि फिल्म का भविष्य.. कहीं ऐसा न हो, जब फिल्म देखने जाएं दर्शक बोलें… खोदा पहाड़ निकली चूहिया।
यह फिल्म करण जौहर की है जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। यह भी कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर स्टारर फिल्म `ये जवानी है दीवानी` ने 100 करोड़ तो फिल्म की रिलीज होने से पहले ही कमा लिए हैं। इसके राइट्स काफी महंगे बिकने की बात बताई जा रही है।
यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि यह फिल्म कौन सा नया गुल खिलाती है, फिलहाल तो गाने लुत्फ उठाया जाए।