बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की आखिरी फिल्म 18 जुलाई को रिलीज़ होगी। पहले यह फिल्म (विरासत) 29 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली थी पर इस फिल्म को खरीददार नहीं मिल रहे थे। पर अब सब ठीक है 18 जुलाई को यह फिल्म रिलीज़ हो जाएगी।सुपरस्टार राजेश खन्ना आराधना, कटी पतंग, आनंद, अमर प्रेम, आओ मिलो सजना जैसी फिल्मों को लेकर जाने जाते हैं। लंबी बिमारी के का…
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की आखिरी फिल्म 18 जुलाई को रिलीज़ होगी। पहले यह फिल्म (विरासत) 29 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली थी पर इस फिल्म को खरीददार नहीं मिल रहे थे। पर अब सब ठीक है 18 जुलाई को यह फिल्म रिलीज़ हो जाएगी।सुपरस्टार राजेश खन्ना आराधना, कटी पतंग, आनंद, अमर प्रेम, आओ मिलो सजना जैसी फिल्मों को लेकर जाने जाते हैं। लंबी बिमारी के कारण उनका निधन 18 जुलाई को हुआ। राजेश खन्ना एक ऐसे पहले स्टार थे जिसके नाम के आगे सुपरस्टार नाम का शब्द इस्तेमाल हुआ।फिल्म के निर्देशक अशोक त्यागी का कहना था उनकी यह फिल्म काकाजी के जन्मदिन पर रिलीज़ होने वाली थी पर उन्हें कोई खरीद्दार नहीं मिल रहा था, उस कारण जन्मदिन पर रिलीज़ नहीं हो पाई, पर अब हमें खरीद्दार मिल गए हैं और अब यह फिल्म काकजी की पहली डेथ एनीवरसरी पर रिलीज़ होगी।