फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि उनकी अगली फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन’ कुछ वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है।बकौल अक्षय, फिल्म की कहानी में हम पूरी तरह से किसी वास्तविक किरदार की भूमिका नहीं निभा रहे हैं और फिल्म की कुछ घटनाएं वास्तविकता पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि बाकी की कहानी काल्पनिक है।उन्होंने आगे बताया कि यह फिल्म वहां से शुरू ह…
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि उनकी अगली फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन’ कुछ वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है।बकौल अक्षय, फिल्म की कहानी में हम पूरी तरह से किसी वास्तविक किरदार की भूमिका नहीं निभा रहे हैं और फिल्म की कुछ घटनाएं वास्तविकता पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि बाकी की कहानी काल्पनिक है।उन्होंने आगे बताया कि यह फिल्म वहां से शुरू होती है जहां ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ की कहानी खत्म हुई थी। अक्षय ने बताया कि इस फिल्म में पिछली फिल्म के किरदारों की जगह दूसरे चेहरे दिखाई देंगे।गौरतलब है वर्ष 2010 में आई वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई सुपरहिट रही थी और इसमें अजय देवगन और इमरान हाशमी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।सीक्वेल में सोनाक्षी सिन्हा पर दोनो गैंगस्टर्स फिदा हैं। फिल्म 80 के दशक के गैंग वार का नमूना पेश करती है। फिल्म इसी वर्ष अगस्त में रिलीज होने वाली है।