रिलीज से पहले ‘रंगून’ में कटे 70 सीन, 13 मिनट घटी फिल्म की लंबाई

0

दूसरे विश्व युद्ध पर आधारित ‘रंगून’ में रिलीज से कुछ समय पहले ही कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इससे फिल्म की अवधि करीब 13 मिनट कम हो गई है.

खबर के मुताबिक, फिल्म में करीब 70 शॉट्स हटाने के बाद ही सेंसर बोर्ड से इसे रिलीज करने की इजाजत मिली है.

पहले फिल्म की लंबाई 2 घंटा 47 मिनट थी. सेंसर के कट के बाद यह 2 घंटा 34 मिनट की रह गई है. वहीं बोर्ड के मेंबर्स को कट के बाद वाला वर्जन बेहतर लग रहा है.

वहीं खबर में एक अन्य सोर्स के हवाले से कहा गया है कि रंगून का पहले वाला वर्जन बहुत जल्दबाजी में तैयार किया लग रहा था. हम इसे फिल्म फेस्ट‍िवल्स में भेजना चाहते थे, इसलिए इसमें बदलाव करने को कहा गया था. एडिट हुआ नया वर्जन मंडे को हमें मिला है और यह वाकई पहले की तुलना में अच्छा लग रहा है.