मुजफ्फर अली ने भी अपनी चर्चित फिल्म ‘उमराव जान’ की सीक्वल बनाने की ठानी थी, लेकिन वे अब यह आइडिया ड्रॉप कर सकते हैं। दरअसल रेखा ने उनकी इस सीक्वल फिल्म में काम करने से साफ इनकार कर दिया है।
 
दरअसल मुजफ्फर अली पिछले कुछ वर्षों से उमराव जान के सीक्वल पर काम कर रहे थे। इस काम में उनका साथ जाने माने स्क्रिप्ट राइटर जावेद सिद्दीकी दे रहे थे। मुजफ्फर अली को पूरी उम्मीद थी कि बत्तीस साल पहले रिलीज हुई यह फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखा सकती है।
 
अब सवाल उठता है कि रेखा ने अपनी इस चर्चित फिल्म की सीक्वल में काम करने से इनकार क्यों कर दिया? इस बारे में जानकारों का कहना है कि रेखा इस फिल्म की रीमेक को मिली नाकामयाबी से डर गई हैं।
 
कुछ साल पहले उमराव जान की रीमेक जेपी दत्ता जैसे फिल्मकार ने बनाई थी। इसमें लीड भूमिका में ऐश्वर्य राय और अभिषेक बच्चन ने काम किया था। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह लडख़ड़ा गई थी।
 
रेखा नहीं चाहतीं कि उनकी सीक्वल फिल्म का भी यही हाल हो। रेखा की सोच है कि अब फिल्में और उनके दर्शक दोनों ही काफी बदल चुके हैं। ऐसे में उमराव जान का सीक्वल शायद ही वर्क कर पाए।

By parshv