बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा जूही चावला हाल ही में जब रैम्प पर वॉक किया तो उन्हें ऐसा लग रहा था कि जैसे वो राजकुमारी हो। उन्होंने बताया कि उन्हें रैम्प पर चलते हुए राजकुमारी जैसा अनुभव हो रहा था। दरअसल, जूही इंडिया इंटरनेशल जूलरी वीक में शिरकत कर रहीं थी, जहां वो आखिरी दिन पहुंचीं थीं।बकौल जूही, मैं कपड़े पहनना और रैम्प चलना खासा पसंद करती हूं। यह…
बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा जूही चावला हाल ही में जब रैम्प पर वॉक किया तो उन्हें ऐसा लग रहा था कि जैसे वो राजकुमारी हो। उन्होंने बताया कि उन्हें रैम्प पर चलते हुए राजकुमारी जैसा अनुभव हो रहा था। दरअसल, जूही इंडिया इंटरनेशल जूलरी वीक में शिरकत कर रहीं थी, जहां वो आखिरी दिन पहुंचीं थीं।बकौल जूही, मैं कपड़े पहनना और रैम्प चलना खासा पसंद करती हूं। यह मुझे एक अलग दुनिया में ले जाता है। यह मुझे राजकुमारी होने का अहसास कराता है।भैरवी जयकिशन की पोशाक पहने जूही बला की खूबसूरत लग रही हैं। 45 साल की इस अदाकारा ने रैम्प पर उतरकर वहां मौजूद लोगों का ध्यान अपनी ओर आर्कषित किया।आगे जूही का कहना था कि यह दूसरा मौका है जब मैं इस समारोह में रैम्प पर चल रही हूं। मुझे यह बहुत अच्छा लगता है। अगर मेरे बस में हो तो मैं वे सभी गहने अपने साथ लेकर चली जाती जो मैंने पहन रखे हैं। ये बहुत खूबसूरत हैं, लेकिन मेरे लिए भी ये खासे महंगे हैं।