वांटेड स्टार मैक्स जॉर्ज आज भी अदाकारा लिंडसे लोहान के लिए मरते हैं।शोबिज के मुताबिक, गायक जॉर्ज ने बैंड के अन्य सदस्यों जे मेकगिनीस, टॉम पार्कर और शिवा कनेश्वरन के साथ एक टीवी शो में हिस्सा लिया। इसी दौरान उन्होंने अपने दिल की बात कही।
चाहत का इजहार करते हुए जॉर्ज ने कहा, मैं कहूंगा लिंडसे लोहान। अगर वह रिहैब से देख रही होंगी तो उन्हें थोड़ी खुशी ह…
वांटेड स्टार मैक्स जॉर्ज आज भी अदाकारा लिंडसे लोहान के लिए मरते हैं।शोबिज के मुताबिक, गायक जॉर्ज ने बैंड के अन्य सदस्यों जे मेकगिनीस, टॉम पार्कर और शिवा कनेश्वरन के साथ एक टीवी शो में हिस्सा लिया। इसी दौरान उन्होंने अपने दिल की बात कही।
चाहत का इजहार करते हुए जॉर्ज ने कहा, मैं कहूंगा लिंडसे लोहान। अगर वह रिहैब से देख रही होंगी तो उन्हें थोड़ी खुशी होगी। अदाकारा आजकल अदालत के आदेश पर रिहैब सेंटर में दिन गुजार रही हैं। आगामी दिनों में जॉर्ज एक नया शो प्रस्तुत करेंगे।