बॉलिवुड ऐक्टर विद्युत जामवाल की अगली फिल्म ‘जंगली’ की शूटिंग मंगलवार को शुरू हुई। प्रॉडक्शन कंपनी जंगली पिक्चर्स के ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के क्लैपबोर्ड की एक तस्वीर शेयर की गई थी।
तस्वीर के साथ लिखा था, ‘चक रसेल द्वारा निर्देशित और विद्युत जामवाल के अभिनय से सजी हमारी अगली फिल्म जंगली की शूटिंग आज से शुरू। यह
‘जंगली’ मनुष्य और हाथियों के बीच एक अनूठे संबंध पर आधारित है और यह अगले साल 19 अक्टूबर को दशहरा पर रिलीज़ होगी। चक रसेल द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है। रसेल इससे पहले ‘द मास्क’, ‘इरेजर’ और ‘द स्कॉर्पियन किंग’ जैसी हॉलिवुड फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
‘जंगली’ ऐक्शन व अडवेंचर वाली थ्रिलर फिल्म है। इससे पहले ‘बादशाहो’ में नजर आ चुके विद्युत फिल्म में जानवरों के डॉक्टर की भूमिका में हैं।