अरशद वारसी की नई फिल्म जॉली एलएलबी पर भी विवादों के साये मंडराने लगे हैं। फिल्म में वारसी का किरदार मेरठ के एक वकील का है लेकिन फिल्म में उन पर फिल्माए गए डायलॉग्स को लेकर मेरठ के वकील बेहद खफा हैं।मेरठ के कुछ वकीलों ने फिल्म के ट्रेलर पर आपत्ति जताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में इस वास्ते एक याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की लेकिन च…
अरशद वारसी की नई फिल्म जॉली एलएलबी पर भी विवादों के साये मंडराने लगे हैं। फिल्म में वारसी का किरदार मेरठ के एक वकील का है लेकिन फिल्म में उन पर फिल्माए गए डायलॉग्स को लेकर मेरठ के वकील बेहद खफा हैं।मेरठ के कुछ वकीलों ने फिल्म के ट्रेलर पर आपत्ति जताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में इस वास्ते एक याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की लेकिन चीफ जस्टिस डी मुरुगेशन और जस्टिस वी केजैन की अदालत ने फिल्म पर स्टे लगाने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि सिर्फ ट्रेलर को देखकर यह कहना मुश्किल है कि इन डायलॉग्स का इस्तेमाल किस संदर्भ में हुआ है।अदालत ने इस मामले में अपना फैसला फिलहाल सुरक्षित रखा है। आपको बता दें कि जॉली एलएलबी 15 मार्च को रिलीज हो रही है।