बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस शम्मी आंटी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। वो 87 साल की थीं। श्रीदेवी के निधन के शोक से अभी हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री उबरी भी नहीं है कि बॉलीवुड से एक और दुखद समाचार सामने है। शम्मी आंटी के निधन को लेकर फराह खान ने कहा है कि शम्मी बहुत प्यारी थी जिनको वो बचपन से जानती थीं।

फराह खान दु:ख जताते हुए कहती हैं कि, ‘वह बहुत ही प्यारी थी। मैं उन्हें बचपन से जानती थी और वह मेरे पिता की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। पूरी इंडस्ट्री के लिए वह हमेशा शम्मी आंटी ही रहेंगी। मैं और बोमन ईरानी उनके साथ शिरीन और फरहाद में काम कर चुके हैं जो कि हमारा सौभाग्य रहा है। उनके प्रति प्रेम के चलते इतने लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे है। वह बहुत याद आएंगी।’ फराह खान के साथ आए बोमन ईरानी ने कहा, ‘हम शिरीन और फरहाद शम्मी आंटी के कारण ही एन्जॉय कर सके। वह आगे बढ़ चढ़कर हमें प्रोत्साहित करती थी कि हम सेट पर मजे कर सकें। उन्होंने कहा कि वह एक ही बात सिखाती थी कि हमेशा हंसते रहो। लेकिन मुझे माफ़ कर देना क्योंकि मैं रो दिया।’ बता दें कि, फराह खान और बोमन ईरानी शम्मी आंटी के अंतिम संस्कार के समय पहुंचे।

शम्मी आंटी ने मधुबाला, नर्गिस, दिलीप कुमार जैसे वेटरन के साथ भी काम किया है। उनकी यादगार फ़िल्मों में ‘मल्हार’, ‘संगदिल’, ‘हाफ टिकट’, ‘जब जब फूल खिले’, ‘सजन’, ‘डोली’, ‘उपकार’, ‘इत्तेफ़ाक़’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं।