बिग बॉस टू के विनर रह चुके आशुतोष कौशिक ने बीती रात मुंबई की सड़कों पर जमकर हंगामा किया। दरअसल आशुतोष को एक पार्टी में बतौर पेमेन्ट देकर मेहमान के तौर पर बुलाया गया था।खबर के मुताबिक पार्टी में सभी लोगों ने जमकर शराब पी। नशे के इसी सुरूर में हंगामा कुछ इस कदर हुआ कि अफरा तफरी का माहौल बन गया। पुलिस की टीम पहुंचने के बावजूद आशुतोष ने पुलिस की भी एक…
बिग बॉस टू के विनर रह चुके आशुतोष कौशिक ने बीती रात मुंबई की सड़कों पर जमकर हंगामा किया। दरअसल आशुतोष को एक पार्टी में बतौर पेमेन्ट देकर मेहमान के तौर पर बुलाया गया था।खबर के मुताबिक पार्टी में सभी लोगों ने जमकर शराब पी। नशे के इसी सुरूर में हंगामा कुछ इस कदर हुआ कि अफरा तफरी का माहौल बन गया। पुलिस की टीम पहुंचने के बावजूद आशुतोष ने पुलिस की भी एक ना सुनी और अपने शर्ट तक फाड़ डाली।हालांकि आशुतोष का कहना था कि हंगामा उन्होंने नहीं की है बल्कि उनपर और उनके दोस्तों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। नशे की हालत में हंगामे की ये हरकत कोई नयी बात नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के कई फिल्मी कलाकारों के मामले सामने आ चुके है। अब आशुतोष के इस मामले में देखना होगा कि कहीं इस हंगामे के पीछे पब्लिसिटी की कोई कहानी तो नहीं।