शर्लिन ने बनाया न्‍यूड शूटिंग करने का रिकॉर्ड!

0

शर्लिन चोपड़ा ने सबसे लंबे समय तक न्‍यूड शूटिंग करने का एक रिकॉर्ड बनाया है, उन्‍होंने अपने जन्‍मदिन पर इरोटिक मूवी ‘कामसूत्र 3डी’ के लिए लगातार लगभग पूरे दिन बिना कोई कपड़ा पहने शूटिंग की।कुछ समय पहले प्‍लेब्‍वॉय मैगजीन के लिए न्‍यूड पोज देकर शर्लिन ने पूरे वर्ल्‍ड में सुर्खियां बटोरी थीं। अब एक बार फिर वह न्‍यूड होकर सुर्खियों में हैं। ऐसा लग रहा… शर्लिन ने बनाया न्‍यूड शूटिंग करने का रिकॉर्ड!

शर्लिन चोपड़ा ने सबसे लंबे समय तक न्‍यूड शूटिंग करने का एक रिकॉर्ड बनाया है, उन्‍होंने अपने जन्‍मदिन पर इरोटिक मूवी ‘कामसूत्र 3डी’ के लिए लगातार लगभग पूरे दिन बिना कोई कपड़ा पहने शूटिंग की।कुछ समय पहले प्‍लेब्‍वॉय मैगजीन के लिए न्‍यूड पोज देकर शर्लिन ने पूरे वर्ल्‍ड में सुर्खियां बटोरी थीं। अब एक बार फिर वह न्‍यूड होकर सुर्खियों में हैं। ऐसा लग रहा है कि शर्लिन का न्‍यूड होना कुछ ज्‍यादा ही रास आ रहा है। शर्लिन ने हाल ही में अपने जन्‍मदिन के मौके पर फिल्‍म ‘कामसूत्र 3डी’ की शूटिंग की, इस 22 घंटे की शूटिंग के दौरान वह न्‍यूड रही। फिर शर्लिन के पास शूटिंग के दौरान न्‍यूड रहने के अलावा कोई च्‍वाइस भी नहीं थी।दरसअल, इस सीन की शूटिंग में शर्लिन की बॉडी को पेंट किया गया था। अगर पेंट की हुई बॉडी पर शर्लिन कपड़े पहनती तो यह खराब हो जाता। इसके बाद फिर बॉडी को पेंट करना पड़ता, जिसमें समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती। इसीलिए शर्लिन ने पूरी शूटिंग के दौरान न्‍यूड रहने में ही भलाई समझीबता दें कि शर्लिन फिल्‍म कामसूत्र 3डी में बेहद सेक्‍सी अंदाज में नजर आएंगी। फिल्‍म में उनके कई न्‍यूड सीन हैं, जिन्‍हें शर्लिन ने बहुत दिलचस्‍पी लेते हुए निभाया है।