करिश्मा कपूर के साथ 13 साल बिता चुके संजय कपूर को उनसे अलग हुए अब लगभग साल भर हो गए और अब वह अपनी कथित गर्लफ्रेंड प्रिया सचदेव के साथ जिंदगी आगे बढ़ाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं।
इन दोनों से जुड़े एक नज़दीकी सूत्र ने बताया कि संजय और प्रिया अप्रैल में न्यू यॉर्क जाकर शादी रचाएंगे। सिर्फ परिवार और कुछ करीबी दोस्तों को इस शादी के बारे में बताया गया है और वे न्यू यॉर्क जाने की तैयारी कर चुके हैं।
सूत्र के मुताबिक, ‘संजय और उनकी फैमिली वाले इस शादी के बारे में किसी तरह की बात नहीं करना चाह रहे। उनके लिए तलाक की यह लड़ाई आसान नहीं रही।’
संजय और करिश्मा पिछले साल जून में मुंबई के फैमिली कोर्ट में एक-दूसरे से तलाक ले चुके हैं। प्रिया इससे पहले होटेल मालिक विक्रम चटवाल की पत्नी थीं।