शाहरुख खान के पास सौ करोड़ का घर लेंगे सलमान खान

0

इमालवा – बॉलीवुड | सलमान और शाहरुख की दुश्मनी तो जगजाहिर है। अब ये दोनों दुश्मन पड़ोसी बनने वाले हैं। सूत्रों से पता चला है कि सलमान खान जल्द ही किंग खान के पड़ोसी बनने वाले हैं। जी हां, इन दिनों ये चर्चा जोरों पर है कि दबंग सलमान ने किंग खान के बंगले मन्नत के बगल में ही एक बिल्डिंग खरीदने का मन बना लिया।

इस बिल्डिंग की कीमत लगभग 100 करोड़ बताई जा रही है। गौरतलब है कि सलमान खान इसके पहले अपने माता-पिता के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक वन बेडरूम फ्लैट में रहते आए हैं, लेकिन अब यह फ्लैट उनके और उनके खास दोस्तों (पेट्स) माय लव व माय जान के लिए छोटा पड़ने लगा है।

बांद्रा स्थित सागर रेशम बिल्डिंग नाम की इस बिल्डिंग को सलमान ने पसंद कर लिया है। यह बिल्डिंग गुजराती परिवार की बताई जा रही है। शाहरुख ने मन्नत 60 करोड़ में खरीदा था। अब सलमान 100 करोड़ में शाहरुख के पास घर खरीदकर उन्हें अपनी सुपर स्टार वेल्यू जताना चाह रहे हैं।