शाहरुख ने साधा सलमान पर निशाना

0

अब तक अपनी बयानबाजी से हमेशा शाहरुख पर सलमान खान निशाना साधते नजर आए हैं लेकिन इस बार मामला उल्टा नजर आया। शाहरुख ने इशारो ही इशारों में सलमान पर निशाना साध दिया।दरअसल इस बार ईद पर शाहरुख की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ रिलीज हो रही है लेकिन पिछले कुछ वर्षो से ईद पर सलमान की ‘वांटेड’, ‘दबंग’, ‘एक था टाइगर’ जैसी फिल्में रिलीज होती आयी हैं।

बीते दिनों इसकी खूब चर्चा हुई। शाहरुख कहते हैं, “ईद पर मेरी फिल्म की रिलीज होने पर इतना सवाल क्यों उठ रहा है। मुझे समझ नहीं आता है। ईद पर फिल्म रिलीज करना किसी एक अभिनेता के लिये ‌रिजर्व तो नहीं है।”

सलमान की इस साल ईद पर कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही हैं। इसलिए तो किंग खान ने यह मौका चुना नहीं है इस तरह की अटकलों पर भी वह जवाब देते नजर आएं।उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जब हमने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ पर काम करना शुरू किया था तो उसी समय हम लोगों ने कहा था कि हम इस फिल्म को ईद के अवसर पर रिलीज करेंगे। हमारी प्लानिंग पहले से ही तय थी।

‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में शाहरुख खान दीपिका की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है।