शूटिंग से पहले ही सलमान की फिल्म का म्यूजिक 18 करोड़ में बिका

0

मुंबई। राजश्री प्रोडक्शन के साथ सलमान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की अभी शूटिंग भी शुरू नहीं हुई है, लेकिन फिल्म का म्यूजिक बिक गया है। जी हां खबर है कि जी म्यूजिक ने 18 करोड़ रुपये में फिल्म का संगीत खरीद लिया है।

सूत्रों ने बताया कि जी म्यूजिक ने सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो के संगीत को 18 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। बताया जाता है कि राजश्री प्रोडक्शन और फॉक्स स्टार स्टूडियो दोनों के संयुक्त प्रावधान में यह फिल्म बन रही है। फॉक्स स्टूडियो फिल्म का विदेशी बाजार देखेंगे और राजश्री घरेलू बिजनेस की देखरेख करेगी। सूत्र बताते हैं कि फॉक्स ने म्यूजिक के लिए जी म्यूजिक से गठबंधन किया है। जिसके बाद ही जी म्यूजिक खरीद पाया है।

गौरतलब है कि फिल्म में सलमान खान और सोनम कपूर मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म का टाइटल बिल्कुल अलग है। काफी समय बाद सूरज बड़जात्या और सलमान खान की जोड़ी बड़े पर्दे पर दिखेगी। जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी।