एकता कपूर के बैनर बालाजी फिल्म्स तले बने फिल्म शूट आउट वडाला में एक तरफ जहां जॉन इब्राहिम की एक्टिंग जमकर तारीफ हो रही हैं वहीं दूसरी ओर इस मूवी में खलनायक का किरदार निभाने वाले सोनू सूद भी समीक्षकों की नजरों में खरे उतरें हैं।
फिल्म की सफलता के बाद हाजी अली के दरबाद पर मत्था टेकने गए सोनू सूद ने कहा कि मैंने भी नहीं सोचा था लोगों को मेरा किरदा…
एकता कपूर के बैनर बालाजी फिल्म्स तले बने फिल्म शूट आउट वडाला में एक तरफ जहां जॉन इब्राहिम की एक्टिंग जमकर तारीफ हो रही हैं वहीं दूसरी ओर इस मूवी में खलनायक का किरदार निभाने वाले सोनू सूद भी समीक्षकों की नजरों में खरे उतरें हैं।
फिल्म की सफलता के बाद हाजी अली के दरबाद पर मत्था टेकने गए सोनू सूद ने कहा कि मैंने भी नहीं सोचा था लोगों को मेरा किरदार और अदाकारी इतनी ज्यादा पसंद आएगी। उन्होंने कहा कि मैं भी सभी की तरफ हीरों बनना चाहता था लेकिन सलमान खान की दबंग में खलनायक की भूमिका निभाने के बाद मुझे नेगेटिव रोल के लिए ऑफर मिलने लगे। हालांकि मुझे यह थोड़ा अजीब लगा लेकिन शूट आउट एट वडाला में मैंने इसकों करने के लिए हामी भर दी। अब इसका परिणाम आपके सामने हैं।
सोनू ने कहा कि मुझे इस बात से कोई परहेज नहीं है कि मुझे किस तरह का किरदार करना हैं। मैं सिर्फ यही सोचता हूं कि मुझे जो भी रोल मिल रहा है मैं उसे अच्छे से निभाऊं। इस फिल्म में सोनू सूद ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का किरदार निभाया है। शुक्रवार को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म के बारे में सभी यही सोच रहे थे कि फिल्म ठीक-ठाक रहेगी लेकिन फिल्म ने दो दिन में ना सिर्फ 30 करोड़ का बिजनेस किया बल्कि आगे भी कई रिकॉर्ड बनाएगी।