मुंबई: बॉलीवुड की जावेद अख्तर, अभिषेक बच्चन और अनुपम खेर सरीखी हस्तियों ने दुनिया के साथ अपना हुनर बांटने के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की सराहना करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया. बॉलीवुड ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर ‘जीवित किंवदंती’ कहते हुए सचिन को विदाई दी.
कुछ हस्तियों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा सचिन को शुक्रिया कहने के लिए ट्विटर किए गए अभियान में ‘थैंकयूसचिन’ के हैसटैग के जरिए सचिन का शुक्रिया अदा किया.
किसने क्या कहा:
अनुपम खेर: भगवान कभी सेवा निवृत्त नहीं होता. थैंकयूसचिन.
जावेद अख्तर: खिलाड़ी आते रहेंगे और जाते रहेंगे लेकिन महान सचिन शताब्दियों तक हमारी याद में रहेंगे. थैंकयूसचिन.
सोफी चौधरी: आपकी प्रतिभा और अनुग्रह के लिए. थैंकयूसचिन. एक सच्ची जीवंत किंवदंती! भारत हमेशा आपका आभारी रहेगा.
अभिषेक बच्चन: थैंकयूसचिन, आपने यह संभव किया कि हम कहें.. हम उसी जगह से हैं, जहां से महान सचिन हैं.
धनुष: शतक लगे या नहीं. मुझे लगता है कि यह क्रिकेट के भगवान का यादगार पल होगा. भावुक!
श्रेया घोषाल: और जीवंत किंवदंती की नई पारी शुरू हो रही है..उनके अंदर अभी भी अच्छा क्रिकेट है. थैंकयूसचिन.
नेहा धूपिया: क्रिकेट के लिए थैंकयूसचिन! हम सभी की ओर से खड़े होकर तालियां.
केन घोष: अपनी आंखों में आंसुओं के साथ सचिन को पवेलियन लौटते देखा. थैंकयूसचिन.
शेखर कपूर: भारत की अगली पीढ़ी के पास दो चीजें नहीं होंगी। प्रदूषण रहित आसमान और सचिन तेंदुलकर. थैंकयूसचिन.