बोल्ड एंड पॉर्न एक्ट्रेस सनी लियोन इन दिनों फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ के अपने आइटम सॉन्ग ‘लैला तेरी ले लेगी…’ से टीवी से लेकर इंटरनेट तक में आग लगा रहा है। एक तो सनी का इस सॉन्ग में सेक्सी और बोल्ड लुक उस पर इस गाने के डबल मीनिंग वर्ड दर्शकों को खूब मजा दे रहे हैं। सनी इस सॉन्ग में घाघरा-चोली में भी कहर ढा रही हैं।सॉन्ग ‘लैला तेरी ले लेगी’…
बोल्ड एंड पॉर्न एक्ट्रेस सनी लियोन इन दिनों फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ के अपने आइटम सॉन्ग ‘लैला तेरी ले लेगी…’ से टीवी से लेकर इंटरनेट तक में आग लगा रहा है। एक तो सनी का इस सॉन्ग में सेक्सी और बोल्ड लुक उस पर इस गाने के डबल मीनिंग वर्ड दर्शकों को खूब मजा दे रहे हैं। सनी इस सॉन्ग में घाघरा-चोली में भी कहर ढा रही हैं।सॉन्ग ‘लैला तेरी ले लेगी’ को फिल्म के डायरेक्टर संजय गुप्ता प्रमोशन में खूब इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें यकीन है कि इससे फिल्म को काफी अच्छी ऑपनिंग मिलेगी। इस सॉन्ग ने भी रिलीज होते ही टीवी, रेडिया और इंटरनेट पर अपना कब्जा कर लिया। सनी को भी इस सॉन्ग से काफी होप है। सनी जिस वाहवाही की उम्मीद कर रही हैं, अब लग रहा है कि इस सॉन्ग के जरिए उन्हें मिल जाएगी।सनी लियोन का इस सॉन्ग में लुक देसी हैं, लेकिन इसमें भी वह बेहद हॉट एंड सेक्सी लग रही हैं। इस सॉन्ग में वह घाघरा-चोली में हैं, जो बेहद सेक्सी लग रहा है।बता दें कि सनी लियोन ने कलर्स चैनल के रियालिटी शो ‘बिग बॉस’ के जरिए भारतीय टीवी पर कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम पूजा भट्ट प्रोड्यूस फिल्म ‘जिस्म-2’ से की थी, जिसमें उन्होंने खूब अंग प्रदर्शन किया था। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वो धमाल नहीं मचा पाई जिसकी उम्मीद पूजा और सनी को थी।लेकिन संजय गुप्ता की फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ से सनी को काफी उम्मीदें हैं, जिसमें उनका गर्मागर्म आइटम सॉन्ग हैं। यह सॉन्ग इन दिनों खूब धमाल भी मचा रहा है। सॉन्ग ‘लैला तेरी ले लेगी’ को अब तक यू-ट्यूब पर पांच लाख से ज्यादा व्यूअर्स देख चुके हैं।हालांकि इस सॉन्ग के बोल पर सेंसर बोर्ड को अब ऑब्जेक्शन भी हो गया है। दरअसल, वाकई इस सॉन्ग के बोल ‘लैला तेरी ले लेगी’ डबल मीनिंग हैं। घर में टीवी पर इस सॉन्ग को देखते हुए दर्शक असहज महसूस कर रहे हैं, इसलिए टीवी प्रोमोज में इसके बोल बदल दिए गए हैं।’शूटआउट एट वडाला’ को डायरेक्ट किया है संजय गुप्ता ने जो सन् 1980 के एक रियल गैंगस्टर पर बेस्ड है। फिल्म में जॉन अब्राहम मान्या सुर्वे के लीड कैरेक्टर में हैं। इसके अलावा अनिल कपूर, मनोज वाजपेयी, सोनू सूद, कंगना रानावत और तुषार कपूर भी इंपॉर्टेंट रोल में हैं। एकता कपूर प्रोड्यूस यह फिल्म 1 मई को थिएटर्स पर रिलीज होने जा रही है।वैसे बता दें कि सनी लियोन ने बॉलीवुड फिल्मों में काम करने से पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि वह यहां बतौर पॉर्न एक्ट्रेस काम नहीं करेंगी, लेकिन अपने आइटम सॉन्ग में ही वह धूम मचा रही हैं, तो उन्हें इंटीमेट सीन देने की क्या जरूरत है।