सनी लियोन ने किया बोल्‍ड सींस करने से मना

0

पोर्न फिल्‍मों से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली भारतीय मूल की सनी लियोन अपनी छवि को सुधारने में जुटी है और इसलिए उन्‍होंने निर्देशक कैजद गुस्ताद की फिल्‍म जैकपॉट में बोल्‍ड सींस करने से मना कर दिया है।

खबरों की मानें तो सनी लियोन इन दिनों भारत में अपनी पोर्न स्‍टार की पहचान को बदलकर एक अदाकार के रूप में दिखना चाहती हैं इसके लिए ही वह हर बॉलीवुड अभ…

सनी लियोन ने किया बोल्‍ड सींस करने से मना

पोर्न फिल्‍मों से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली भारतीय मूल की सनी लियोन अपनी छवि को सुधारने में जुटी है और इसलिए उन्‍होंने निर्देशक कैजद गुस्ताद की फिल्‍म जैकपॉट में बोल्‍ड सींस करने से मना कर दिया है।

खबरों की मानें तो सनी लियोन इन दिनों भारत में अपनी पोर्न स्‍टार की पहचान को बदलकर एक अदाकार के रूप में दिखना चाहती हैं इसके लिए ही वह हर बॉलीवुड अभिनेत्री की तरह कम से कम हॉट और सेक्‍सी सींस दे रही हैं। हालांकि कई मौकों पर सनी इस बात का इजहार भी कर चुकी हैं।

कैजद की इस फिल्‍म में सनी के साथ उनके पति डेनियल भी दिखाई देंगे और सनी उनके साथ ही इंटीमेट सींस ही देंगी। हालांकि इस सींस के लिए भी उन्‍होंने निर्देशक से कहा है कि वह इन्‍हें वल्‍गर ना बनाए। सनी तो बॉलीवुड में कदम जमाने के लिए हर संभव प्रयास का रही हैं लेकिन बॉलीवुड उन्‍हें कितनी संजीदगी से लेता है यह देखना होगा।

हालांकि अभी तक सनी ने जितनी भी फिल्‍मों में काम किया है उन्‍हें अपनी पोर्न स्‍टार की छवि के दम पर ही वह मिली हैं। खैर यह तो वक्‍त ही बताएगा कि सनी को बॉलीवुड में आगे जाकर किस तरह के किरदार मिलते हैं।