अपनी फिल्‍म ‘नशा’ को लेकर हर बात पर सुर्खियों में बने रहने वाली किंगफिशर मॉडल पूनम पांडे भारतीय मूल की कनाडाई पोर्न स्‍टार स‍नी लियोन से अपनी तुलना करने पर भड़क उठी।

पूनम ने कहा कि मैंने सनी लियोन के तरह कोई भी ऐसा काम नहीं किया है जिससे मुझे शर्मिंदा होना पड़े। सनी लियोन ने जहां पोर्न फिल्‍मों में काम किया है वहीं मैंने सिर्फ बॉलीवुड फिल्‍मों में क…

सनी लियोन से तुलना करने पर भड़की पूनम पांडे

अपनी फिल्‍म ‘नशा’ को लेकर हर बात पर सुर्खियों में बने रहने वाली किंगफिशर मॉडल पूनम पांडे भारतीय मूल की कनाडाई पोर्न स्‍टार स‍नी लियोन से अपनी तुलना करने पर भड़क उठी।

पूनम ने कहा कि मैंने सनी लियोन के तरह कोई भी ऐसा काम नहीं किया है जिससे मुझे शर्मिंदा होना पड़े। सनी लियोन ने जहां पोर्न फिल्‍मों में काम किया है वहीं मैंने सिर्फ बॉलीवुड फिल्‍मों में काम किया है। उन्‍होंने कहा कि मेरी फिल्‍म नशा में मैंने भले ही हॉट सीन दिए हैं लेकर आप मेरी तुलना उससे नहीं कर सकते।

खबरों की मानें तो पूनम पांडे से एक इंटरव्‍यू के दौरान पूछा गया कि वह अपनी फिल्‍म नशा में इतनी ज्‍यादा हॉट लग रही हैं तो क्‍या वह सनी लियोन को टक्‍कर देने का मन बना रही है। इसपर पूनम ने तपाक से जवाब देते हुए कहा कि सनी से मेरी तुलना क्‍यों की जाती है मुझे इससे काफी परेशानी हैं।

आपकों बता दें कि पूनम की आने वाले फिल्‍म नशा 26 जुलाई को सिनेमाघरों में आनी वाली हैं लेकिन इससे पहले पूनम हर बात को इतनी ज्‍यादा उछाल रही है जिससे वह सुर्खियों में बनी रहें। अब देखना होगा कि पूनम का यह फंडा उनकी आने वाली फिल्‍म के लिए कितना कारगर साबित होगा।

By parshv