एक्टर राकेश रोशन को गले का कैंसर होने की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री और फैंस को सकते में डाल दिया था. ऋतिक रोशन ने ट्वीट कर पिता की बीमारी की जानकारी दी थी. गले के कैंसर की सर्जरी के लिए राकेश रोशन, अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनकी सर्जरी अच्छी रही. अब वे अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. ऋतिक और उनके घरवालों ने राकेश को लेकर ताजा जानकारी साझा की है.
ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. ये अस्पताल से डिस्चार्ज होने के दौरान की हैं. ऋतिक अपने पिता के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- ”रुक नहीं सकते. रुकेंगे नहीं. हम दोबारा शुरुआत करेंगे, और दोबारा करेंगे.” इससे पहले ऋतिक ने गुरुवार को ट्वीट कर अपने पिता की एक तस्वीर साझा की थी जिसमें वह अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं.
ऋतिक ने अपने 69 वर्षीय पिता के साथ अस्पताल में ही अपना जन्मदिन मनाया. ऋतिक ने तस्वीर के साथ ट्वीट कर बताया, “अब वे बेहतर हो रहे हैं. ये प्यार की ताकत होती है. उनके साथ रहने और उनकी सलामती की प्रार्थना करने के लिए सभी को मेरा शुक्रिया. आज का दिन काफी अच्छा था.”
दरअसल, ऋतिक ने 7 जनवरी को ट्विटर पर पिता संग फोटो डाली थी. जिसमें दोनों जिम में नजर आ रहे थे. एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ”पिता से सुबह साथ में एक तस्वीर खिंचवाने के लिए कहा. जानता था कि सर्जरी के दिन भी वह जिम मिस नहीं करेंगे. शायद इसीलिए वह दुनिया के सबसे सशक्त पिता हैं.”
“कुछ ही हफ्ते पहले पता चला कि उन्हें गले का कैंसर है, लेकिन वह पूरे जोश के साथ इस लड़ाई को लड़ रहे हैं. एक परिवार के तौर पर हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें उनके जैसा एक नेतृत्वकर्ता मिला है.”
बता दें, ऋतिक की बहन सुनैना रोशन भी कैंसर के खिलाफ जंग लड़ चुकी हैं.