सलमान और उनके बॉडीगार्ड पर मछुवारों को धमकाने का आरोप

0

बॉलीवुड का दबंग सलमान खान एक बार फिर विवादों में आ गया है। दरअसल मुंबई के बांद्रा इलाके में रहने वाले कुछ मछुवारों ने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के बॉडी गार्डस के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का संगीन आरोप लगाया है।मुंबई के बेहद पोश इलाके में समुद्र के करीब मौजूद सलमान खान का बंगला उनके विवादों में आने की वजह है। 2011 में सलमान ने बांद्रा के चिम्… सलमान और उनके बॉडीगार्ड पर मछुवारों को धमकाने का आरोप

बॉलीवुड का दबंग सलमान खान एक बार फिर विवादों में आ गया है। दरअसल मुंबई के बांद्रा इलाके में रहने वाले कुछ मछुवारों ने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के बॉडी गार्डस के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का संगीन आरोप लगाया है।मुंबई के बेहद पोश इलाके में समुद्र के करीब मौजूद सलमान खान का बंगला उनके विवादों में आने की वजह है। 2011 में सलमान ने बांद्रा के चिम्बाई इलाके में अपने नए आशियाने को बसाने के लिए बैले वू और बेनमार नाम का दो नया कॉटेज सौ करोड़ में ख़रीदा था लेकिन इस बंगले के ठीक सामने पिछले चार सौ सालों से कोली समाज बसा हुआ है। ऐसे में सलमान के सपनों के आशयाने में एक बहुत बड़ी अड़चन सामने आ रही है।सलमान इन लोगों से यह जगह खरीदना चाहते हैं जिसके लिए सलमान ने इन्हें तीन करोड़ रूपये देने की बात कही थी। हालांकि मछुआरों ने इससे इनकार कर दिया। इनका मानना है कि वह सदियों से यहां रह रहे हैं और किसी भी कीमत पर इस जगह को बेचेंगे। इसके बाद सलमान के साथ-साथ उनके बॉडी गार्ड्स भी दबंगई पर उतर आये और इस परिवार को धमकियां देनी शुरू की। मछुवारों का आरोप है कि उनकी बोट्स को भी सलमान के बॉडी गार्ड्स ने जला दिया। खुद सलमान खान भी धमकियां देने वहां गए थे जिसकी तस्वीरे भी इस परिवार के पास है।लौरेंस नामक व्‍यक्ति सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेन्ट में लिफ्ट मैन का भी काम करता हैं। उसका आरोप है कि सलमान खान के पिता सलीम खान इन्हें जगह खाली करने की धमकियां देते रहते हैं।खुद सलमान खान ने भी इस जगह पर जाकर लौरेंस को धमकी दी। यही नहीं सलमान के बॉडी गार्ड्स ने लौरेंस की पत्नी के साथ मारपीट भी की। लौरेंस की पत्‍नी का कहना है कि वह पिछले चार सौ सालों से यहां बसे हुए। यह जगह उनके परिवार की निशानी है लिहाज़ा वह इसे कभी नहीं बेचेंगे।बहरहाल मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में इन मछुवारों ने शिकायत दर्ज कराई है लेकिन अबतक पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की है। इस मामले में सलमान के परिवार से भी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं मीडिया में खबरे आने के बाद महानगरपालिका के कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे थे कि आखिर कौन सी जगह किसके नाम पर रजिस्टर है। जहां हमें यह जानकारी मिली क‍ि अब तक यह बंगला सलमान खान के परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर नहीं हैं।