शादी के चार साल बाद बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन ने सलमान खान पर चुप्पी तोड़ी है. टीवी शो ‘बिग बॉस’ में सलमान की ओर से अपना नाम लिए जाने पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने प्रतिक्रिया दी है.
सलमान खान का नाम लिए बिना उनसे पूछा गया कि जब कुछ लोग बातचीत में आपका नाम घसीटते हैं तो हेडलाइन बन जाती है. इस पर ऐश्वर्या ने कहा, ‘अगर मेरा नाम लेने से किसी को फायदा हो रहा है तो अच्छी बात है.’ उन्होंने कहा, ‘अगर अच्छे मायने में मेरा नाम लिया जा रहा है तो धन्यवाद, अगर सिर्फ हेडलाइन के लिए तो… लुत्फ उठाएं.’
मुंबई में बुधवार को एक स्टेम सेल बैंकिंग के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने यह बात कही. गौरतलब है कि बिग बॉस-7 को होस्ट कर रहे सलमान खान ने कंटस्टेंट शिल्पा की तुलना ऐश्वर्या से कर दी थी.
ऐश्वर्या से जब इस बारे में पूछा गया तो वह बोलीं कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि इस पर कैसे रिएक्ट करूं. उन्होंने बताया कि इस बीच उन्हें छोटे पर्दे से ऑफर भी आए लेकिन उन्हें कुछ खास पसंद नहीं आया. फिलहाल वह विज्ञापनों और फोटोशूट में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा है कि वह जल्दी ही फिल्मों में वापसी करेंगी.
बेटी का स्टेम सेल सुरक्षित रखेंगी
ऐश्वर्या ने बताया कि वह अपनी बेटी के स्टेम सेल को सुरक्षित रखना चाहती हैं. उन्होंने कहा, ‘मेडिकल के फील्ड में मेरी रूचि रही है. मैं स्टेम सेल बैंकिंग को लेकर जागरुक रही हूं. मैं लोगों को विज्ञान की इस खोज के बारे में बताकर, जागरूक करके और इसमें योगदान करके खुश हूं.’
अमिताभ के बर्थडे पर क्या हैं तैयारियां!
ऐश्वर्या ने अपने ससुर अमिताभ बच्चन के जन्मदिन की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. 11 अक्तूबर को अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है.
उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए अक्टूबर से नवंबर तक उत्सवों का दौर रहता है. नवरात्रि, दशहरा और परिवार के कई लोगों के जन्मदिन इसी दौरान होते हैं. यह हम सब के लिए बेहद खास और व्यस्तता से भरा समय होता है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत आदर और प्यार के साथ पा (अमिताभ बच्चन) को जन्मदिन पर बधाई देती हूं.’