मुंबई। साल 2002 के हिट एंड रन का दोबारा ट्रायल शुरू होने से उनके साथ फिल्म बना रहे निर्माता-निर्देशकों की धड़कनें बढ़ने लगी है। अगर इस केस में सलमान जेल जाते हैं तो फिल्म इंडस्ट्री को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।

सूत्र बताते हैं कि सलमान पर फिलहाल लगभग 500 करोड़ रुपए दांव पर लगे हैं। उनके जेल जाने की स्थिति में बॉलीवुड का मोटा नुकसान होना तय है। बताया जाता है कि 500 करोड़ रुपए में से 350 करोड़ रुपए उनकी फिल्मों पर लगे हैं और 50 करोड़ ब्रांड एंडोर्समेंट पर।

उनके होम प्रोडक्शन की फिल्मों पर भी कुछ लागत लगी है। ऐसे में अगर वे जेल जाते हैं इन प्रोजेक्ट से जुड़े सभी लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ेगा।

हिट एंड रन केस की सुनवाई की वजह से साजिद नाडियाडवाला की फिल्म किक की शूटिंग में भी देर हो गई। इधर, सूरत बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो और अनीज बाज्मी की फिल्म नो एंट्री में एंट्री भी कतार में है। एक था टाइगर बनाने वाले कबीर खान भी सलमान के साथ फिल्म बनाने वाले हैं।

By parshv