मुंबई। बिग बॉस की मेजबानी कर रहे सलमान खान ने शो में अपनी पुरानी गर्लफ्रैंड ऐश्वर्या और कट्रीना को याद करने के बाद अब रणबीर कपूर पर तंज कसा है। सल्लू मियां ने बड़े ही हल्के मिजाज में रणवीर को धोया। बताया जाता है कि सल्लू अपनी गलफ्रेंड रही कट्रीना और रणबीर का रिश्ता जुड़ने के बाद रणबीर कपूर से खफा हैं।
सूत्रों ने बताया कि सल्लू ने शो शुरू होने से पहले ऐसे ही हंसी मजाक में रणबीर कपूर की हालिया रिलीज हुई फिल्म बेशरम पर तंज कस डाला। हालांकि सलमान का ये तंज शो में ऑन एयर नहीं हुआ। अपनी फिल्म ‘वार छोड़ ना यार’ के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे शरमन जोशी और जावेद जाफरी ने जब फिल्मों को दिए जाने वाले स्टार्स की बात की तो सलमान ने रणबीर को ‘वो आज का छोकरा’ कहकर पुकारा और उनकी फिल्म बेशरम के बारे में कहा कि ‘फिल्म को 1.5 स्टार मिले हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखने के बाद समीक्षकों को लगा कि ज्यादा ही स्टार दे दिए और एक स्टार छीन लिया। हालांकि शो की टीम ने इस तरह की खबरों को सिरे से खारिज किया है।
गौरतलब है कि अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए शो में बतौर गेस्ट पहुंचे शरमन ने सलमान को याद दिलाया कि फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ को तीन स्टार ही मिले थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस में फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। इस पर सलमान ने कहा कि उनकी फिल्मों को तो इतना भी नहीं देते।