बॉलीवुड फैन्स की सबसे बड़ी चिंता का विषय यही है कि सलमान खान की शादी कब होगी। जब कभी भी सलमान खान, आमिर खान, कैटरीना कैफ या किसी सलमान खान से जुड़ी किसी सेलिब्रिटी का इवेंट होता है तो सभी यही कोशिश करते हैं कि सलमान खान की शादी को लेकर कुछ तो मिल जाए। कोई तो बोल दे कि सलमान खान कब और किससे शादी कर रहे है।

लेकिन अब लगता है कि बॉलीवुड भी मीडिया के इन सवालों से परेशान होने लगा है और उन्होंने फैसला कर लिया है कि अब वो इस तरह के सवालों के एंटरटेन नहीं करेंगे। हाल ही में आमिर खान ने भी अपने मीडिया इंटरेक्शन दौरान ये बात साफ कर दी कि उनसे सलमान की शादी को लेकर कोई सवाल ना पूछा जाए।

कुछ दिन पहले जब आमिर खान ने कैटरीना कैफ के साथ धूम 3 का सॉंग लॉंच किया था तब आमिर खान ने सलमान खान और कैटरीना कैफ को लेकर कई सारे कमेंट किये थे। आमिर ने सलमान की शादी को लेकर भी कहा था कि सलमान खान शादी कर लें ये आमिर भी चाहते हैं लेकिन सलमान आमिर की बात नहीं सुनते। फिर आमिर ने कहा कि अगर कोई और यानी कैटरीना कैफ सलमान से रिक्वेस्ट करें तो शायद सलमान शादी के लिए हां कर दें।

लेकिन हाल ही में आमिर खान ने जब धूम 3 की मर्चेंडाइस लॉंच की तो आमिर ने दोबारा से सलमान खान को लेकर पूछे गये सवालों पर कहा कि मुझे पता है आप लोग अगला सवाल पूछेंगे कि सलमान शादी कब कर रहे हैं। अरे यार ये आप जाकर उनसे पूछिये हमें क्या पता वो शादी कब करेंगे।

By parshv