सीक्रेट डॉटर को पर्दे पर उतारेंगी दीपा मेहता

0

चर्चित नॉवेल ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रन’ के बाद भारत-कनाडियाई मूल की निर्देशक दीपा मेहता अब शिल्पी सोमाया गौडा के उपन्यास सीक्रेट डॉटर को बड़े पर्दे पर उतार रही हैं।

दीपा मेहता फिलहाल फिल्म की पटकथा पर काम कर रही हैं। इसका निर्माण साइलेंट जो इंक के जोडी कोलेरो और मोंग्रेल मीडिया के हुस्सैन अमरशी द्वारा किया जाएगा।

हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार, सीक्रेट…

सीक्रेट डॉटर को पर्दे पर उतारेंगी दीपा मेहता

चर्चित नॉवेल ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रन’ के बाद भारत-कनाडियाई मूल की निर्देशक दीपा मेहता अब शिल्पी सोमाया गौडा के उपन्यास सीक्रेट डॉटर को बड़े पर्दे पर उतार रही हैं।

दीपा मेहता फिलहाल फिल्म की पटकथा पर काम कर रही हैं। इसका निर्माण साइलेंट जो इंक के जोडी कोलेरो और मोंग्रेल मीडिया के हुस्सैन अमरशी द्वारा किया जाएगा।

हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार, सीक्रेट डॉटर दो परिवारों के ईद-गिर्द घूमने वाली कहानी है। इनमें से मुंबई में रहने वाले परिवार को उसका बच्चा गोद देने के लिए विवश किया जाता है। दूसरा परिवार सेनफ्रांसिस्को में है जो किसी दूसरी संस्कृति के भूरी चमड़ी वाले बच्चे का पालन पोषण करता है।

हार्पर कोलिंस द्वारा प्रकाशित इस उपन्यास को फिल्म में रूपांतरित करने के लिए कनाडा के हेरल्ड ग्रीनबर्ग फंड ने मदद की। दीपा, इससे पहले बाप्सी सिधवा के उपन्यास द आईस कैंडी मैन और सलमान रश्दी के बुकर पुरस्कार प्राप्त उपन्यास द मिड्नाइट्स चिल्ड्रन पर फिल्म बना चुकी हैं।