रितिक रोशन अपनी जिंदगी में आई तबाही से कैसे उबरते हैं यह तो वक्त बताएगा। रितिक खराब सेहत से लगातार जूझते रहे हैं। हाल ही में उन्हें डॉक्टरों ने हॉस्पिटल से मुक्त किया था। इसके बाद लग रहा था कि उनका जीवन पटरी पर लौट जाएगा। लेकिन लोगों को क्या पता था कि उनके दाम्पत्य में भूचाल लाने वाली पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी है। जब पर्दे का सुपर हीरो निजी जीवन में बुरी तरह से टूटा तो हर कोई दांतों तले उंगली दबाने पर बेबस हो गया। पत्नी सुजेन रोशन से 17 सालों की मोहब्बत रेत की दीवार की तरह बिखर गई। फिर अफवाहों का बाजार गर्म हुआ। विलेन के तौर पर अर्जुन रामपाल और बारबरा मोरी के नाम प्रमुखता से सामने आए। फिर क्या परदे का सुपर हीरो इस कदर टूटा कि उसे कहना पड़ा, ‘यह मेरे प्यार के लिए मेरी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है। मैं सुजेन को प्यार करता हूं और अपनी बची हुई पूरी जिंदगी करता रहूंगा। अगर मेरे से अलग होकर उनके चेहरे पर और ज्यादा मुस्कान आती है, तो उनकी खातिर मैं इसके लिए भी तैयार हूं। और इसके लिए मेरी ओर से किसी भी तरह की कोई शर्त नहीं है।’
अपनी वाइफ सुजेन रोशन से 17 साल लंबी रिलेशनशिप और 13 साल लंबी शादी टूटने के बाद रितिक रोशन बेहद अपसेट हैं। इस रिलेशनशिप को तोड़ने की पहल सुजेन की ओर से हुई है और इसकी वजह उनकी लाइफ में किसी ओर की एंट्री बताई जा रही है। बावजूद इसके रितिक अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। रितिक अंदर से टूट चुके हैं। उनके बयानों से ऐसा मालूम पड़ता है कि रितिक से अलग होने का फैसला सुजेन का ही है। कहा जा रहा है कि सुजेन ने यह फैसला पहले ही ले लिया था। उन्होंने अपने माता-पिता को इस फैसले से अवगत कर दिया था। इसकी घोषणा पहले ही हो जाती लेकिन कृष3 की रिलीज के कारण देर हुई।
सुजेन और रितिक ने 1996 से चली आ रही रिलेशनशिप को 2000 में शादी में तब्दील किया था। रितिक-सुजेन के रेहान और रेदान दो बच्चे भी हैं। हालांकि, सुजेन के पिता संजय खान को लगता है कि उनकी बेटी की शादी रितिक से अभी खत्म नहीं हुई है। खान ने कहा कि यह वैसे ही है जैसे किसी नॉर्मल कपल के जीवन में कुछ इश्यू होते हैं। रितिक सुपरस्टार हैं इसका मतलब यह नहीं कि उनके निजी जीवन में कोई इश्यू नहीं हैं। दोनों बेहद तेज-तर्रार और बेहतरीन लोग हैं। दोनों को स्पेस की जरूरत है। जाहिर है इससे सब कुछ खत्म नहीं हो जाता। दोनों एक दूसरे को रिस्पेक्ट करते हैं। दोनों आपसी विवादों को सुलझा भी सकते हैं।
हालांकि रितिक और सुजेन के करीबी तो इस रिश्ते को टूटा हुआ ही मानने को तैयार नहीं हैं। मसलन सुजेन की बहन फराह खान अली ने ट्वीट किया है, ‘कुछ बंधन इतने मजबूत होते हैं कि वे किसी रिश्ते के मोहताज नहीं होते और हमेशा कायम रहते हैं। रितिक और सुजेन मेरा प्यार हमेशा तुम दोनों के लिए बना रहेगा।’ जबकि पूनम पांडे ने टि्वटर पर लिखा है, ‘रितिक और सुजेन रोशन अलग हो गए। यह अपसेट करने वाली न्यूज है। मुझे सच्चे प्यार में फिर से विश्वास बहाल करने की जरूरत है।’