नई दिल्ली। बहुचर्चित काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान की किस्मत का फैसला 28 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट करेगा। फिलहाल इस मामले में सलमान की सजा पर रोक लगी हुई है।
इस मामले में राजस्थान की एक निचली अदालत ने सलमान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी, लेकिन राजस्थान हाई कोर्ट ने इस सजा पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने सलमान के मामले में साफ कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है। सर्वोच्च अदालत की इस तल्ख टिप्पणी से कयास लगाए जा रहे हैं कि 28 अक्टूबर के बाद सलमान के बुरे दिन शुरू हो सकते हैं।
सलमान ने पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करके कहा था वो देश में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले नागरिकों में शामिल हैं। उन्हें अपने पेशेवर कार्यक्रमों के सिलसिले में दुनियाभर में जाने की इजाजत मिलनी चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अंतिम फैसले के लिए 28 अक्टूबर की तारीख मुकर्रर की है। सलमान के सभी फैंस को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहेगा कि उनके चहेते सितारे का भविष्य क्या होगा।