सुशांत केसः वकील विकास सिंह बोले, AIIMS ने की लापरवाही, रिपोर्ट नहीं मिली तो जाएंगे कोर्ट

0

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को सीबीआई द्वारा गठित एम्स के पैनल की ओर से खुदकुशी करार दिए जाने को लेकर अभिनेता के परिजन और उनके वकील विकास सिंह ने बुधवार को कहा कि एम्स की टीम अपना आदर्श दायित्व निभाने में चूक गई. उसने लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना काम किया है. मीडिया में रिपोर्ट लीक करना भी गलत है. अगर हमारे अनुरोध पर सीबीआई जवाब नहीं देती तो हम कोर्ट जाएंगे.

वकील विकास सिंह ने कहा कि सीबीआई ने अब तक हमें रिपोर्ट नहीं दी है. पहले डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने सुशांत के शव को फोटो देखकर कहा था कि 200 फीसदी स्ट्रेंगुलेशन है और यह खुदकुशी नहीं है. इतने बड़े स्तर के विशेषज्ञ को उस समय लूज टॉक नहीं करनी चाहिए थी.

उन्होंने कहा कि सुसाइड ना करने और करने की बात एम्स को अपनी रिपोर्ट में नहीं कहनी चाहिए थी. रिपोर्ट में फ्रैक्चर के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. साइट पर एम्स की टीम को जाने की क्या जरूरत थी. उन्होंने कहा कि इस मामले में सीबीआई को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें दोबारा फॉरेंसिक टीम गठन की मांग की गई है.

एम्स पर अपने काम में लापरवाही का आरोप लगाते हुए विकास सिंह ने कहा कि एम्स की टीम अपना आदर्श दायित्व निभाने में चूक गई. उसने लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि ये एमसीआई की आदर्श आचार संहिता के भी खिलाफ है. मीडिया में रिपोर्ट लीक करना भी गलत है. उन्होंने कहा कि अगर हमें रिपोर्ट कार्ड नहीं दिया गया तो हम कोर्ट जाएंगे.

सीबीआई को लिखे अपने पत्र के बारे में विकास सिंह ने कहा कि अगर सीबीआई हमारी चिट्ठी पर एक्शन नहीं लेगी तो हम फेयर जांच की मांग के साथ नई टीम के लिए कोर्ट भी जाएंगे और यह हमारा कानूनी अधिकार है. उन्होंने कहा कि सुधीर गुप्ता के कंडक्ट के खिलाफ सीबीआई और एमसीआई भी जांच करे. कार्रवाई करे. वह खुदकुशी पर नहीं बोल सकते.

विकास सिंह ने कहा कि सीबीआई को चिट्ठी लिखना पहला स्टेप है. आगे की रणनीति का हम खुलासा अभी नहीं करेंगे, लेकिन हम वो सारे भरसक कदम उठाएंगे जिससे इस मामले की तह तक पहुंचे और सच्चाई सामने आए.

उन्होंने कहा कि हम कभी भी इससे पीछे नहीं रहेंगे. जिस परिवार ने अपना बेटा और भाई खोया है उनके दिल से सोचिए. उनको इस रिपोर्ट से संतुष्टि नहीं है क्योंकि हमारे सवालों के जवाब इस फोरेंसिक रिपोर्ट में नहीं है.