सुशांत नहीं कर सकते सुसाइड, CBI जांच में सामने आएगा सच-दिग्विजय सिंह

0

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के केस में लगातार राजनीतिक बयान सामने आ रहे हैं. अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी इस मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. दिग्विजय ने कहा कि सुशांत उभरते हुए कलाकार थे, वो आत्महत्या नहीं कर सकते.

मध्य प्रदेश के जबलपुर में दिग्विजय सिंह ने सुशांत मामले को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि सुशांत के व्यवहार और लोकप्रियता से नहीं लगता है कि उन्होंने सुसाइड किया होगा. अब जब सीबीआई जांच कर रही है, तो सच सामने आएगा.

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से सुशांत मामले में लगातार बयान दिए जा रहे हैं. लेकिन कांग्रेस के किसी बड़े नेता का ये पहला ही बयान है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस साथ में सरकार में हैं और वहां की सरकार सीबीआई जांच का लगातार विरोध कर रही थी.

अब सुशांत केस की जांच सीबीआई, ईडी कर रहे हैं. साथ ही ड्रग्स का एंगल सामने आने से नारकोटिक्स ब्यूरो भी जांच में जुट गया है. ऐसे में लगातार इस मामले को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं और कई लोगों से पूछताछ की जा रही है.

ईडी की ओर से अबतक रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार, सुशांत के कई दोस्त, बिजनेस मैनेजर और घर में काम करने वाले लोगों से पूछताछ हो चुकी है. ईडी के अलावा सीबीआई ने भी कई लोगों से पूछताछ की है और बयान दर्ज किया है. बुधवार को भी सीबीआई की टीम मुंबई के कूपर अस्पताल पहुंची थी, जहां पर सुशांत का पोस्टमार्टम किया गया था.