मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों सीक्वल फिल्मों का दौर चल रहा है। फिल्ममेकर हर हिट फिल्म का सीक्वल बनाने में जुटे हुए हैं। बीते शुक्रवार को ‘एबीसीडी 2’ रिलीज हुई, जो ‘एबीसीडी’ का सीक्वल है। ऐसे में सूरज बड़जात्या भी साल 1994 में रिलीज हुई अपनी सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ का सीक्वल बनाने की योजना बना रहे हैं।
वैसे तो सूरज बड़जात्या की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है, लेकिन ‘हम आपके हैं कौन’ तो उनकी यादगार फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म को दो फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया था।
अब ‘हम आपके हैं कौन’ का दूसरा हिस्सा बनाए जाने की चर्चा है। इसके लिए रणबीर कपूर को लीड के तौर पर लेने की योजना भी बनाई गई थी।
खबर थी कि फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या उनकी सुपर-डुपर-हिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ के सीक्वल को बनाने की तैयारियां कर रहे हैं। बड़जात्या ने इसके लिए स्टार कास्ट फाइनल करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस बारे में रणबीर कपूर से बात भी की गई है।
सूत्र ने बताया, ‘फिल्म खत्म हुई थी प्रेम और निशा की शादी पर। सीक्वल की शुरुआत वहां से ही होगी। बड़जात्या जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर देंगे। हालांकि इस चर्चा में एक अजीब बात यह है कि सलमान इसमें लीड रोल नहीं करेंगे। बड़जात्या स्टार कास्ट को देख लेने के बाद फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू कर देंगे।’
बड़जात्या के प्रोडक्शन हाउस के करीबी सूत्र ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, ‘फिल्ममेकर फिलहाल तो ‘प्रेम रतन धन पायो’ पर फोकस कर रहे हैं। ‘हम आपके हैं कौन’ का सीक्वल इस प्रोजेक्ट के रिलीज होने के बाद ही शुरू होगा। अभी तक कोई भी एक्टर फाइनल नहीं किया गया है। मगर हां रणबीर को लीड रोल के लिए विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।’
–