मशहूर रैपर हनी सिंह की मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैली. ऑनलाइन मीडिया में कई जगह ऐसी खबरें आईं कि हनी सिंह दुबई में कार हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई.

हनी सिंह की कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं जिनमें वो एक अस्‍पताल में बिस्‍तर मृत दिखाई देते हैं. हालांकि, बाद में पता चला कि ये खबर महज अफवाह है और रैपर जिंदा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुईं हनी की ये तस्‍वीरें उनके एक गाने ‘Bring Me Back’ की हैं.

दरअसल, हनी सिंह इस वक्‍त एक कार्यक्रम के सिलसिले में दुबई गए हैं. हनी ग्‍लोबल फाइटिंग चैम्पियनशिप नाम की एक बॉक्सिंग लीग की लॉन्चिंग के लिए दुबई में हैं. ‘लुंगी डांस’ और ‘आज दिन है सनी-सनी’ जैसे कई शानदार गाने गाकर हनी सिंह देश ही नहीं दुनियाभर में नाम कमा चुके हैं.

वैसे, ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब किसी सेलिब्रिटी के मरने की अफवाह ऑनलाइन मीडिया में फैली. इससे पहले, ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित की मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. हालांकि, इसके बाद माधुरी ने खुद ट्विटर के जरिये साफ किया कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. हाल में लता मंगेशकर, आशा पारेख और दिलीप कुमार के मरने की अफवाह भी सोशल मीडिया पर आई थी.

By parshv