‘हिंदी मीडियम 2’ की शानदार सफलता के तुरंत बाद फिल्म के निर्माता भूषण कुमार और दिनेश विजन ने ‘हिंदी मीडियम 2’ बनाने की घोषणा की थी। फिल्म के अगले भाग के बनाए जाने को लेकर खुद इरफान खान भी उत्साहित थे, लेकिन इसी बीच वह कैंसर जैसी बीमारी के चपेट में आ गए और उन्हें इलाज के लिए न्यूयॉर्क जाना पड़ा।
लेकिन अब इरफान खान इलाज के बाद भारत लौट आए हैं। उन्होंने लौटते ही अपनी आगामी फिल्म ‘हिंदी मीडियम 2’ पर काम शुरू कर दिया गया है। चर्चा है कि फिल्म में उनके अपोजिट करीना कपूर खान को कास्ट किया जा रहा है।
फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी तरह तैयार हो चुकी है। जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी। निर्माता उम्मीद कर रहे हैं कि करीना ‘हिंदी मीडियम 2’ में काम करने के लिए खुशी-खुशी तैयार हो जाएंगी।