बॉलीवुड के पफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान जब भी कुछ करते हैं वो दूसरे से हटकर करते हैं, अब वह राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके में अनुष्का शर्मा को एक किस करने जा रहे हैं। यह आमिर के फिल्मी करियर का अब तक का सबसे लंबा किस होगा।फिल्म पीके वो राजकुमार हिरानी बना रहे हैं, जिन्होंने आमिर के साथ मिलकर थ्री ईडियट्स जैसी बेहतरीन और सुपर-डुपर हिट फिल्म दी…
बॉलीवुड के पफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान जब भी कुछ करते हैं वो दूसरे से हटकर करते हैं, अब वह राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके में अनुष्का शर्मा को एक किस करने जा रहे हैं। यह आमिर के फिल्मी करियर का अब तक का सबसे लंबा किस होगा।फिल्म पीके वो राजकुमार हिरानी बना रहे हैं, जिन्होंने आमिर के साथ मिलकर थ्री ईडियट्स जैसी बेहतरीन और सुपर-डुपर हिट फिल्म दी थी। इसमें भी हिरानी ने आमिर और करीना कपूर के बीच फिल्म के आखिरी में एक जबरदस्त किस सीन था। दर्शकों को यह किस बेहद पसंद आया था। शायद यही वजह है कि अब हिरानी ने पीके में भी आमिर और अनुष्का के बीच एक किस सीन शूट करने का फैसला लिया है।आमिर तो इससे पहले कई लंबे-लंबे किस सीन दे चुके हैं। फिल्म राजा हिंदुस्तानी में आमिर ने करिश्मा कपूर के साथ एक बेहद लंबा और गर्मा-गर्म किस सीन दिया था, जिसकी चर्चा आज तक की जाती है। इसके अलावा आमिर ने फिल्म फना में काजोल को भी किस किया था। इसलिए आमिर को जब पता चला कि उन्हें पीके में अनुष्का को एक किस करना है, तो उन्हें कोई असहजता महूसस नहीं हुई। लेकिन जब हिरानी ने अनुष्का को इस किस सीन के बारे में बताया, तो वह सोच में पढ़ गईं। अनुष्का का कहना था कि आमिर खान उनके काफी सीनियर हैं, ऐसे में वह उन्हें इतना लंबा किस कैसे कर पाएंगी।हालांकि हिरानी की मानें तो पीके में आमिर के साथ किस सीन देने के लिए अनुष्का मान गई हैं। वैसे अनुष्का भी अपनी पहली फिल्म बैंड बाजा बारात में रणवीर सिंह के साथ एक बेहद हॉट किस सीन दे चुकी हैं। ऐसे में अनुष्का के लिए भी पीके में आमिर को किस करने में कोई खास मुश्किल नहीं आएगी।तो तैयार रहिए आमिर और अनुष्का के बीच फिल्म पीके में एक गर्मा-गर्म किस सीन देखने के लिए।