हॉट सीन की मांग पर भड़की हुमा कुरैशी

0

हुमा कुरैशी ने बालीवुड में भले ही कोई ज्‍यादा फिल्‍में नहीं की हो लेकिन उनके नखरे सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। इसी कड़ी में उन्‍होंने विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्‍म ‘एक थी डायन’ के लिए हॉट सीन देने पर भड़क उठी।फिल्‍म ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ से बॉलीवुड में जगह बनाने वाली हुमा इन दिनों इमरान हाशमी के साथ फिल्‍म ‘ए‍क थी डायन’ में काम कर रही हैं लेकिन ख… हॉट सीन की मांग पर भड़की हुमा कुरैशी

हुमा कुरैशी ने बालीवुड में भले ही कोई ज्‍यादा फिल्‍में नहीं की हो लेकिन उनके नखरे सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। इसी कड़ी में उन्‍होंने विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्‍म ‘एक थी डायन’ के लिए हॉट सीन देने पर भड़क उठी।फिल्‍म ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ से बॉलीवुड में जगह बनाने वाली हुमा इन दिनों इमरान हाशमी के साथ फिल्‍म ‘ए‍क थी डायन’ में काम कर रही हैं लेकिन खबरें हैं कि जब इसके निर्देशक विशाल भारद्वाज ने उनसे एक इंटीमेट सीन देने को कहा तो वह भड़क उठी। हुमा ने कहा क‍ि यह सीन फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट में नहीं था तो वह इसे नहीं करेंगी।बाद में विशाल के समझाने पर उन्‍होंने इसे देने के लिए हामी भर दी है। खबरों की मानें तो हुमा ने इस फिल्‍म में कई हॉट सीन दिए हैं लेकिन फिल्‍म को और भी ज्‍यादा मसालेदार बनाने के लिए निर्देशक चाहते थे कि क्‍लाइमेक्‍स के दौरान एक इंटीमेट सीन दिया जाए लेकिन यह स्क्रिप्‍ट में नहीं था। हालांकि बाद में मनाने के बाद हुमा ने इसे दिया और बताया जा रहा है कि फिल्‍म का यह सीन काफी हॉट है और दर्शकों को काफी पसंद भी आएगा।खैर हम तो यही कहेंगे कि हुमा जब आपको सीन देना ही था तो इतने नखरें क्‍यों दिखाए। आखिर बॉलीवुड में फिल्‍में पाना इतना आसान काम नहीं क्‍योंकि लड़कियों की लंबी कतार आज भी अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं।