14 वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार में रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्म बर्फी प्रभावी 13 नामांकनों के साथ सबसे आगे चल रही है जबकि सर्वश्रेष्ठ कलाकार की श्रेणी में शाहरूख खान और रितिक रौशन के बीच टक्कर है।गौरतलब है बर्फी एक मूक बधिर लड़के और स्वलीन लड़की के बीच की प्रेम कहानी है और इस फिल्म की इंगलिश विंगलिश, गैंग्स ऑफ वासेप… 13 नामांकन के साथ आईफा में घुली बर्फी की मिठास

14 वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार में रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्म बर्फी प्रभावी 13 नामांकनों के साथ सबसे आगे चल रही है जबकि सर्वश्रेष्ठ कलाकार की श्रेणी में शाहरूख खान और रितिक रौशन के बीच टक्कर है।गौरतलब है बर्फी एक मूक बधिर लड़के और स्वलीन लड़की के बीच की प्रेम कहानी है और इस फिल्म की इंगलिश विंगलिश, गैंग्स ऑफ वासेपुर-1, कहानी, पान सिंह तोमर, तलाश और विकी डोनर से टक्कर है।वहीं, नवोदित अभिनेता आयुष्मान खुराना और यामी गौतम अभिनीत हास्य फिल्म विकी डोनर वीर्य दान के असामान्य विषय पर आधारित है जिसे नौ नामांकन मिल चुके हैं ।मुख्य किरदार के लिए रणबीर की रितिक रौशन से उनकी अग्निपथ, शाहरूख खान से उनकी जब तक है जान, मनोज वाजपेयी से उनकी गैंग्स ऑफ वासेपुर-1, इरफान खान से उनकी पान सिंह तोमर फिल्मों को लेकर तथा आयुष्मान से टक्कर होगी।सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री आईफा श्रेणी भी इसी तरह काफी प्रतिस्पर्धी है जहां श्रीदेवी  इंगलिश विंगलिश, विद्या बालन कहानी, करीना कपूर हेरोईन, प्रियंका बर्फी, दीपिक पादुकोण कॉकटेल और हुमा कुरैशी गैंग्स ऑफ वासेपुर के बीच टक्कर है।सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में अनुराग बसु बर्फी, अनुराग कश्यप गैंग्स ऑफ वासेपुर-1, सुजॉय घोष कहानी, तिगमांशू धूलिया पान सिंह तोमर और सरकार  विकी डोनर प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।रणबीर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी के लिए नामित किया गया जबकि उनके पिता रिषि कपूर को अग्निपथ में विलेन की भूमिका को लेकर सर्वश्रेष्ठ नकारात्मक श्रेणी के लिए मंजूरी मिल गयी है।सीनियर कपूर की अपने सह स्टार संजय दत्त, तिगमांशू धूलिया गैंग्स ऑफ वासेपुर, शाश्वत चटर्जी अका बॉब विश्वास कहानी तथा बिपाशा बसु राज 3 से टक्कर है।सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता श्रेणी के लिए अभिषेक बच्चन बोल बच्चन, बोमन ईरानी कॉकटेल, चंकी पांडे हाउसफुल 2, परेश रावल ओएमजी-ओह माई गॉड और अनू कपूर विकी डोनर के बीच प्रतिस्पर्धा है।सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की श्रेणी में ओएमजी  हावी है और उसके लिए अक्षय कुमार एवं मिथुन चक्रवर्ती दोनों को ही मंजूरी मिल गयी है। सौरभ शुक्ला भी बर्फी के साथ इस सूची में है जबकि नवाजुद्दीन सिद्दिकी को दूसरी बार गैंग्स ऑफ वासेपुर -1  को लेकर नामित किया गया है। अन्नू कपूर भी इस सूची में हैं।सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री श्रेणी में डायना पंेटी कॉकटेल, रीमा सेन गैंग्स ऑफ वासेपुर-1, दिव्या दत्ता हेरोईन, जैकलीन फर्नांडीस हाउसफुल 2, अनुष्का शर्मा जब तक है जान तथा डॉली अहलूवालिया विकी डॉनर के बीच टक्कर है।

By parshv