बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना राणावत अपनी आने वाली फिल्म रज्जो में 17 साल के पारस के साथ इश्क फर्माती नजर आएंगी। 17 साल का पारस अरोड़ा जाना माना टीवी किरदार है।
टीवी एक्टर पारस अरोड़ा टीवीपुर के चर्चित सीरियल वीर शिवाजी में छत्रपति शिवाजी भोंसले के किरदार में दिखाई दिये थे। दर्शकों ने पारस को इस किरदार में खूब सराहा और पारस ने भी दर्शकों के दिल पर खूब राज…
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना राणावत अपनी आने वाली फिल्म रज्जो में 17 साल के पारस के साथ इश्क फर्माती नजर आएंगी। 17 साल का पारस अरोड़ा जाना माना टीवी किरदार है।
टीवी एक्टर पारस अरोड़ा टीवीपुर के चर्चित सीरियल वीर शिवाजी में छत्रपति शिवाजी भोंसले के किरदार में दिखाई दिये थे। दर्शकों ने पारस को इस किरदार में खूब सराहा और पारस ने भी दर्शकों के दिल पर खूब राज किया।
वहीं कंगना भी अपनी इस फिल्म को लेकर काफी इक्साइटेड हैं। कंगना का कहना है कि दर्शकों ने उन्हें गैंगस्टर टाइप फिल्मों में ज्यादा पसंद किया है, अब पता नहीं इस फिल्म में कितना पसंद करेंगे।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कंगना की फिल्म शूट आउट वडाला में कंगना को जॉन के साथ काफी पसंद किया गया और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की।
आपकों बता दें इससे पहले पूनम पांडेय फिल्म नशा में और शिल्पी शुक्ला फिल्म बीए पास में टीनेज लड़के के साथ रोमांस कर चुकी है। कंगना इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं जो टीनेज लड़के के साथ इश्क लड़ाती दिखेंगी।